गढ़: हापुड जिले के गढ़मुक्तेश्वर की गंगानगरी व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 450 करोड़ रुपये खर्च करने का प्लान तैयार हुआ है जिससे गढ़ क्षेत्र की बिजली की कटौती व अन्य समस्याओं से निजात मिलेगी। केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई आरडीएसएस (पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र सुधार योजना) योजना के तहत क्षेत्र को केंद्र सरकार का तोहफा मिला है ये राशि 2 नए बिजलीघर बनाने के साथ बिजली के अन्य सुधारों के लिए खर्च होगी।
खबर में यह भी पढ़ें…
विद्युत उपखंड अधिकारी अंकित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरडीएसएस के तहत सभी टूटे और जर्जर पड़े खम्भों को बदलवाने के साथ साथ बेकार बिजली लाइन को भी चेंज कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि ब्रजघाट,बहादुरगढ़, शिम्भावली,नानपुर,झड़ीना स्थानों से आए दिन बिजली कटौती की शिकायतें आती हैं जिसको ध्यान में रखकर केंद्र सरकार द्वारा गंगानगरी को बिजली सुधार के लिए 450 करोड़ रुपये मिले हैं।
गढ़ के इन गांवों में बनेंगे नए बिजलीघर
हापुड जिले के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में बिजली सुधार के लिए केंद्र द्वारा दी गयी भारीभरकम राशि से क्षेत्र के दो गांवों में नए बिजली घर बनाये जायेंगे। इसके तहत गांव मानक चौक और शाहपुर में नए बिजलीघर बनाने की तैयारी चल रही है। लंबे समय से गांव दोताई और खादर के गांव शाहपुर की तरफ से बिजली कटौती की ज्यादा शिकायत मिल रही थी जिसको ध्यान में रखकर अधिशासी अभियंता आनंद गौतम ने इन गांवों के आसपास सर्वे किया और शाशन को बिजलीघर बनाने का प्रस्ताव भेजा था।
क्या बोले विधायक?
बिजली सुधार के लिए गढ़मुक्तेश्वर को मिली सौगात को लेकर विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के रहते गंगानगरी को विद्युत समस्या से निजात दिलाने के लिए पहली बार इतना भारी भरकम बजट मिला है जिससे क्षेत्र में बहुत ही खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़ें-गढ़मुक्तेश्वर विधायक का बड़ा ऐलान हर गांव में होगा अब ये काम…