फ्लाइट यूए954 ने कैलिफोर्निया से उड़ान भरी जिसमें सैकड़ों अमेरिकी यात्री सवार थे। लेकिन इनके साथ जो हुआ, उन्होंने सपने में भी उसकी कल्पना नहीं की होगी कि ऐसा भी कुछ हो सकता है। दरअसल ये लोग इजरायल के तेल अवीव पहुंचने के लिए विमान में सवार हुए, मगर अफसोस कि वापस लौटना पड़ा।
Keywords
जहां से उड़ा वहीं लौटा विमान (इजरायल )
इजरायल की यात्रा पर आ रहे सैकड़ों अमेरिकी यात्रियों ने इसकी कल्पना नहीं की होगी। बता दें कि फ्लाइट यूए954 ने कैलिफोर्निया से उड़ान भी भरी। लेकिन आधे सफर के बाद इसे वापस मोड़ना पड़ा। करीब 13 घंटे की यात्रा के बाद सभी यात्रा वापस वहीं पहुंच गए जहां से यात्रा की शुरुआत की थी। फ्लाइटट्रेडर 24 के मुताबिक वापस पहुंचने के बाद विमान सुरक्षित ढंग से लैंड कर दिया गया।
इजराइल में फंसे भारतीयों को सुरक्षित लाएंगे- सरकार
इसके बाद यूनाइटेड एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि हमारे लिए अपने कस्टमर्स और क्रू की सुरक्षा टॉप प्रियॉरिटी है। हम हालात पर नजर रखे हुए हैं और जरूरत के हिसाब से फ्लाइट शिड्यूल में बदलाव कर रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Israel के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने घोषणा की है कि जैसे सुरक्षा हालात हैं, उसमें अगले नोटिस तक इजरायली हवाई क्षेत्र में किसी भी उड़ान की अनुमति नहीं दी जाएगी। बर्लिन, मिलान, चारलेरोई और बाडेन-बाडेन से आने वाली उड़ानें भी वापस लौट गईं। लंदन गैटविक और ल्यूटन से तेल अवीव के लिए विज एयर की उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं।
देश-दुनिया की बड़ी खबरों को सबसे पहले जानने के लिए Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।