मुजफ्फरनगर: 8 नवंबर से जनपद में ऊर्जा निगम द्वारा लागू किए गए एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत जिले के उपभोक्ताओं को 155 करोड़ की सरचार्ज माफी का लाभ हो सकता है। हालांकि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जनपद के उपभोक्ताओं ने अब तक ज्यादा उत्साह दिखाया नहीं है। सरचार्ज के दायरे में आने वाले 2.42 लाख उपभोक्ताओं में से मंगलवार की सुबह तक करीब 1700 रजिस्ट्रेशन हो पाए हैं। ऊर्जा निगम ने जनपद के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए इस योजना को 8 नवंबर से प्रारंभ किया है, जिसे ओटीएस कहा जाता है।
1.44 लाख उपभोक्ता मुजफ्फरनगर शहर सर्कल से
विद्युत बिल को समय पर न चुकाना एक समस्या है और निगम ने इस समस्या के समाधान के लिए एक सरचार्ज योजना शुरू की है। इस योजना के दायरे में जनपद के तीन सर्कलों से जुड़े 2.42 लाख उपभोक्ता हैं। इनमें से 1.44 लाख उपभोक्ता मुजफ्फरनगर शहर सर्कल से हैं और 98,800 उपभोक्ता खतौली और बुढाना सर्कल से हैं। एकमुश्त समाधान योजना 8 नवंबर से प्रारंभ हो चुकी है, जिसके तहत रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों को सरचार्ज से छूट मिल रही है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार तक मुजफ्फरनगर शहर सर्कल के 96 और बुढ़ाना-खतौली सर्कल के करीब 600 उपभोक्ता ने सरचार्ज माफी के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया हैं। इससे निगम को विद्युत बिल के रूप में 32 करोड़ रुपये का बकाया मिला है।
ये भी पढ़ें- Muzaffarnagar AQI: मुजफ्फरनगर की हवा में घुलता प्रदूषण का जहर, जानें कहां पहुंचा वायु प्रदूषण का स्तर?
2.42 लाख उपभोक्ताओं पर ऊर्जा निगम का विद्युत बकाया
सरचार्ज के दायरे में आने वाले सभी उपभोक्ताओं को यदि वे रजिस्ट्रेशन करके निगम के बकाया को अदा करते हैं, तो उन्हें 155 करोड़ रुपये की छूट के रूप में सरचार्ज माफी प्राप्त होगी। मुजफ्फरनगर शहरी सर्कल के उपभोक्ताओं को 66 करोड़ रुपये और बुढाना तथा खतौली सर्कल के उपभोक्ताओं को 89 करोड़ रुपये की सरचार्ज माफी मिल सकती है। सरचार्ज के दायरे में आने वाले लगभग 2.42 लाख उपभोक्ताओं पर ऊर्जा निगम का विद्युत बकाया, जो 352 करोड़ रुपये के प्रिंसिपल अमाउंट के रूप में फंसा हुआ है, को माफ किया जाएगा। मुजफ्फरनगर अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल का कहना है कि सरचार्ज माफी का यह सुनहरा मौका है। ओटीएस योजना का महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि इस वर्ष पहली बार बिजली चोरी के प्रकरणों के लिए लगाए गए एसेसमेंट पर भी छूट दी जा रही है। 35 प्रतिशत जमाकर उपभोक्ता 65 प्रतिशत की छूट प्राप्त कर सकता है।