उत्तर प्रदेश के आगरा में 16 वर्षीय शिवम शर्मा, स्वामी प्रेमानंद महाराज के प्रवचनों से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने संत बनने का फैसला कर लिया और बिना किसी को बताए घर छोड़कर मथुरा चले गए। शिवम के अचानक गायब होने से परिवार में चिंता फैल गई, और उन्होंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्यवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर शिवम को मथुरा से ढूंढ निकाला और सुरक्षित घर पहुंचा दिया।
स्वामी प्रेमानंद महाराज के प्रवचनों की रील्स देखकर प्रभावित हुए शिवम
शिवम सोशल मीडिया पर स्वामी प्रेमानंद महाराज के प्रवचनों की रील्स देखकर उनके प्रति गहरी आस्था रखने लगे थे। इस प्रेरणा से उन्होंने संत बनने का निश्चय किया और अचानक घर से मथुरा निकल गए। वहां उन्होंने स्वामी प्रेमानंद से दो बार मुलाकात की। इधर, शिवम के गायब होने से परेशान परिजन हर जगह उसे खोजने की कोशिश में जुटे, लेकिन असफल रहे। आखिरकार, उन्होंने पुलिस से सहायता की गुहार लगाई।
शिवम को सुरक्षित घर ले आई पुलिस
थाना कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तुरंत जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के जरिए शिवम की लोकेशन मथुरा में ट्रैक की। पुलिस टीम मथुरा पहुंचकर शिवम को सुरक्षित घर ले आई और उसे उसके परिवार को सौंप दिया। शिवम के सकुशल लौटने पर परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों ने पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की प्रशंसा की। स्थानीय लोगों और परिवार ने बच्चे को सुरक्षित लाने वाली पुलिस टीम और थाना इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह का जोरदार स्वागत और सम्मान किया।