Corona Pandemic: भारत में कोरोना वायरस महामारी के 27 नए मामले सामने आए हैं, और इसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या 340 तक पहुँच गई है। इस जानकारी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को जारी की। मौसम में हो रहे बदलाव के कारण नए कोरोना संक्रमण (Corona Pandemic) केसों की संख्या में वृद्धि की संभावना है।
ये भी पढ़ें- Bone cancer: लगातार कमर दर्द से परेशान हैं ? तो ये 3 लक्षण हो सकते हैं हड्डी के कैंसर के संकेत!
कोविड-19 से 5,32,037 लोगों की मौत – Corona Pandemic
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी किए गए नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 5,32,037 है। वहीं कोरोना संक्रमण (Corona Pandemic) के मामले 4,49,99,588 तक पहुंच गए हैं।
मंत्रालय के अनुसार, कोरोना संक्रमण (Corona Pandemic) से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,67,211 हो गई है। देश में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.81 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक कोविड-19 टीकों की 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। आपको याद होगा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 51 नए मामले रिपोर्ट किए थे, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 359 पर पहुंच गई थी।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं