मुजफ्फरनगर: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कार के आगे चल रहे ट्रक का ब्रेक लगते ही छह परिवारों की खुशियां छिन गईं। छह दोस्त दीपावली के त्योहार को मनाने के लिए उत्तराखंड के मसूरी और हरिद्वार की ओर रुख कर रहे थे, लेकिन एक भीषण हादसे में उन सभी की मौत हो गई। युवकों की मौत से उनके परिवार में गहरा शोक है, क्योंकि ये दोस्त दिवाली के इस खास मौके पर अपने जीवन की खुशीयों को साझा करने का इरादा करके निकले थे। इस दुखद हादसे के बाद परिवारों ने मुजफ्फरनगर पोस्टमार्टम हाउस में बताया कि विशाल, जो कि अपने पिता के साथ थ्री-व्हीलर चलाता था और उसका दोस्त पारस, जो बीबीए की पढ़ाई कर रहा था और कार स्वामित्व में था वह दोनों आपस में घनिष्ठ मित्र थे। इसी के चलते दिवाली की छुट्टी पर सभी दोस्तों ने मसूरी और हरिद्वार घूमने जाने के लिए कार्यक्रम बनाया था, लेकिन मंगलवार सुबह ट्रक के चालक के अचानक ब्रेक लगाए जाने से उनकी जिंदगी छीन ली।
ये भी पढ़ें- Shamli News: शामली जिले में नरसंहार में सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा क्यों बदला, पढ़ें पूरा मामला
मुजफ्फरनगर: कार की खिड़की काटकर शवों को बाहर निकाला
बता दें, चश्मदीदों के मुताबिक दिन निकलने के समय सुबह चार बजे दिल्ली देहरादून हाईवे पर हुआ यह हादसा बेहद दर्दनाक व दिल दहला देने वाला था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुजफ्फरनगर पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से कार की खिड़की काटकर युवकों को बाहर निकाला तो सभी मृत हालत में थे। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुए हादसे को देखकर मार्ग से गुजर रहे चौपहिया व दुपहिया वाहन सवार राहगीर जहां के तहां रुक गए थे। हादसे को देखकर सभी मौके पर जा पहुंचे थे और उन्होंने पुलिस को सूचना देने के साथ ही कार में फंसे युवकों को बाहर निकालने के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में पुलिस ने मिस्त्री को कटर लेकर बुलाया तब खिड़की काट कर युवकों को बाहर निकाला गया। सभी युवकों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद भी पुलिस ने सभी युवकों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उन्हे मृत घोषित कर दिया।