Vande Bharat: देश को एक साथ 9 Vande Bharat एक्सप्रेस ट्रेनों का तोहफा मिलने वाला है। दरअसल प्रधानमंत्री 24 सितंबर को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए अलग-अलग राज्यों में एक साथ 9 वंदे भारत एक्सप्रेस को लॉन्च करेंगे। देशवासियों को लग्जरी और सेमी-हाई स्पीड ट्रेन तो सभी राज्यों में मिल रही है। ऐसा पहली बार है जब देश में एक साथ 9 वंदे भारत एक्सप्रेस को लॉन्च किया जा रहा है। वहीं 9 और ट्रेनें लॉन्च होने से देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या 33 हो जाएगी। कहां-कहां ये ट्रेनें लॉन्च होने जा रही हैं ये ट्रेनें।
कनाडा को फिर बड़ा झटका, भारतीय कंपनी महिंद्रा ने समेटा अपना कारोबार
मौजूदा समय में चल रही हैं इतनी ट्रेनें
अगर मौजूदा समय की बात करें तो देश में 23 वंदेभारत ट्रेनें चल रही हैं। ये ट्रेनें पूर्वोत्तर के राज्यों को छोड़कर सभी राज्यों में चल रही हैं। अब तक कुल 35 वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रैक पर आ चुकी हैं, जिसमें से 33 ट्रेनें चल रही हैं। दो ट्रेन सेट रिजर्व में रखे गए हैं, जिन्हे जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
कनाडाई सरकार को भारत ने दिया बड़ा झटका, सस्पेंड की गई वीजा सेवा
यहां लॉन्च होंगी Vande Bharat ट्रेनें
रांची-हावड़ा
पटना-हावड़ा
विजयवाड़ा-चेन्नई
तिरुनेलवेली-चेन्नई
राउरकेला-पुरी
उदयपुर-जयपुर
कासरगोड-तिरुवनंतपुरम
जामनगर-अहमदाबाद
हैदराबाद-बेंगलुरु
जल्द चलेंगी Vande Bharat स्लीपर ट्रेनें
बता दें कि रेल मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि देश में Vande Bharat एक्सप्रेस ट्रेनों के बाद आब वंदे स्लीपर भी पटरियों पर दौड़ेगी। इन ट्रेनों में यात्री आराम से सफर कर सकेंगे। इसके अलावा सरकार गरीबों के लिए भी सस्ती वंदे साधारण ट्रेन भी लाने की तैयारी कर सकती है। इन ट्रेनों की स्पीड नार्मल वंदे भारत की तरह ही होगी बस फर्क इतना होगा कि किराया Vande Bharat से कुछ कम हो सकता है।
Google NEWS पर जुड़ें।