Thursday, December 12, 2024

iPhone 15 Series: लॉन्च से पहले नई आईफोन सीरीज की कीमत लीक, इस तरीख को होगी लॉन्च

iPhone 15 Series: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हर साल अपनी एक नई सीरीज बाजार में उतारती है। इसी कड़ी में एप्पल अपनी iPhone 15 सीरीज को अगले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाला है। जैसे-जैसे लॉन्च डेट नजदीक आ रही है वैसे ही आईफोन 15 सीरीज से जुड़े नए लीक भी सामने आ रहे हैं। अब एक नए लीक में सीरीज की कीमत और कुछ स्पेक्सिफिकेशन के साथ डिजाइन का खुलासा हुआ है।

iPhone 15 Series की लॉन्च डेट और कीमत

फिलहाल कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर आईफोन 15 सीरीज की सटीक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन कंपनी सितंबर में इसे पेश कर सकती है। अगर सीरीज की उपलब्धता की बात की जाए तो आइफोन 15 सीरीज की भारत में 22 सितंबर से बिक्री शुरू होने की उम्मीद है।

टॉप एंड मॉडल होगा iPhone 15 Pro Max

एप्पल आईफोन 15 सीरीज में कुल 4 फोन शामिल होंगे। इसमें 2 iPhone 15 मॉडल और 2 iPhone 15 Pro मॉडल मिलने की संभावना है। इससे पता चलता है कि आईफोन 15 सीरीज में भी पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन 14 सीरीज जैसा iPhone 15 यानि बेस वेरिएंट, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max यानि टॉप एंड मॉडल स्मार्टफोन शामिल होंगे। खबरें तो ऐसी भी है कि ऐप्पल अपने कन्वेंशन से ‘आईफोन 15 प्रो मैक्स’ नाम को हटा सकता है और इसकी जगह ‘आईफोन 15 अल्ट्रा’ को ला सकता है। साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ‘अल्ट्रा मॉडल’ प्रो मॉडल की जगह नहीं होगा बल्कि 2024 में बिल्कुल नया होगा।

iPhone 15 Series का प्रो मॉडल A17 बायोनिक प्रोसेसर से लैस होगा

जानकारी के मुताबिक आईफोन iPhone 15 Pro लाइनअप को नए A17 बायोनिक प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है जबकि इसके बाकी मॉडल A16 बायोनिक प्रोसेसर द्वारा संचालित हो सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो A17 प्रोसेसर में 6 सीपीयू और 6 जीपीयू कोर होंगे जो 3.70 गीगाहर्ट्ज पर चलेगा। साथ ही खबर ये भी है कि सभी आईफोन 15 मॉडल डायनेमिक आइलैंड स्पोर्ट के साथ आएंगे।

iPhone 15 Series की कितनी होगी कीमत कीमत

खबर हैं कि iPhone 15 Series की कीमत iPhone 14 सीरीज की तुलना में ज्यादा हो सकती है। हालांकि आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से अभी तक इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। फिर भी एक अनुमान है कि भारत में आईफोन 15 की कीमत 79,900 रुपये हो सकती है।

टेक की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

www.twitter.com/BekhabarIn

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...