Sunday, December 15, 2024

Hapur News: हापुड़ के हेड कांस्टेबल ने कर दिया कमाल, कप्तान ने 25 हजार रुपए देकर थपथपाई पीठ…

Hapur News (Bekhabar.in) हापुड़ जिले में तैनात एक हेड कांस्टेबल ने फिलिपींस में 22वीं एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2023 में गोल्ड मेडल जीतकर जनपद का नाम रोशन किया। जिसके बाद हेड कांस्टेबल की जिले में वापसी होने के बाद हापुड़ पुलिस कप्तान अभिषेक वर्मा ने 25 हजार की नगदी कैस देकर व मेडल पहनाकर अपनी टीम के सिपाही को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें-हापुड़ में भीड़ ने ले ली जान : ट्रेन में भीड़ इतनी कि दम घुटने से चली गई यात्री की जान…

Hapur News: जानकारी के मुताबिक हापुड़ पुलिस के हेड कांस्टेबल ओमवीर सिंह ने न्यू क्लार्क स्टेडियम फिलिपींस में आयोजित 22वीं एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2023 में गोल्डमेडल जीता है। शुक्रवार को SP अभिषेक वर्मा व सीओ वरुण मिश्रा ने हेड कांस्टेबल ओमवीर सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और 25,000 रुपये नकद राशि देकर सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की की।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...