Garh Ganga Mela 2023: गढ़मुक्तेश्वर मेला में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे में लोगों की यातायात की व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए हापुड़ पुलिस से समन्वय बनाकर गाजियाबाद पुलिस ने रूट डायवर्जन का नया प्लान जारी कर दिया है। अब बृहस्पतिवार से 7 दिन तक हापुड़ की तरफ भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद हो जायेगी।
यह भी पढ़ें-Garh Ganga Mela: ना झूला ना सर्कस और शुरू हो गया गढ़ गंगा मेला…
हापुड़ में आज से लागू होगा रूट डायवर्जन प्लान
Garh Ganga Mela 2023 लिए पुलिस ने NH-9 पर भारी वाहनों के लिए दोपहर 12 बजे से रूट डायवर्ट शुरू कर दिया। ब्रजघाट की ओर जाने वाले भारी वाहनों को अलग-अलग रास्तों से होकर निकाला जाएगा। यातायात प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि बुधवार को दोपहर 12 बजे से 29 नवंबर की रात 12 बजे तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।