Sunday, December 15, 2024

Muzaffarnagar News: कैटवॉक पर बुर्कानशी लड़कियों ने ढाया कहर, खूबसूरती देख दर्शक रह गए दंग… यहाँ देखें वीडियो!

Catwalk On Ramp Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में बुर्का पहनी हुई लड़कियों ने रैंप पर कैटवॉक किया। इन लड़कियों ने कैटवॉक करके सभी को सलाम किया। वहीं, जमियत उलेमा ने कॉलेज प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है। यह पूरा कार्यक्रम मुजफ्फरनगर के श्री राम कॉलेज में आयोजित किया गया था।

ये भी पढ़ें- Muzaffarnagar News: बुर्के और हिजाब में चश्मे के साथ कैटवॉक, ये अभिनेत्री थी मौजूद? UP के श्रीराम कॉलेज की तस्‍वीरें Viral

Muzaffarnagar News #WatchVideo

ये भी पढ़ें- Muzaffarnagar Burqa fashion Show: श्रीराम कॉलेज में बुर्के में कैटवॉक पर आगबबूला हुए उलमा, कॉलेज प्रशासन को दी चेतावनी, अभिनेत्री मंदाकिनी रही थीं मौजूद

इस कार्यक्रम में मशहूर फिल्म अभिनेत्री मंदाकिनी और टीवी कलाकार राधिका गौतम ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ थीम पर रैंप पर छात्राओं और मॉडल्स ने कैटवॉक किया। रात के समय बुर्के में भी मॉडल्स ने कैटवॉक किया। इस पर सोमवार को जमीयत उलमा के कन्वीनर, मौलाना मुर्करम काजमी ने कड़ा एतराज जताते हुए शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। साथ ही, उन्होंने श्रीराम कॉलेज को भविष्य के लिए चेतावनी दी है।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...