Government Scheme: उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाती है। इस सिलसिले में खेती में उपयोग होने वाली मशीनरी पर एक लाख रुपये तक की सब्सिडी वाली योजना चल रही है। यह योजना ‘राष्ट्रीय बागवानी मिशन‘ योजना के तहत उद्यान विभाग द्वारा चलाई जा रही है। आज की कहानी में हम आपको इस योजना से जुड़ी हर जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- PM Kisan yojna: किसानों को कल भेजें जायेंगे सम्मान निधि के 2000 रुपए, इनको नहीं मिलेगा लाभ
Government Scheme: कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी
वर्तमान में किसान पारंपरिक तरीकों की बजाय आधुनिक तरीकों से खेती का काम कर रहे हैं। इससे उन्हें कम मेहनत में अधिक मुनाफा हो रहा है। जिनमें कई खेती से जुड़े कामों को आसान बनाने वाले यंत्रों का उपयोग हो रहा है, जिससे समय भी बचत हो रही है। हालांकि, ये कृषि यंत्र महंगे हो सकते हैं, जिसके कारण वे आम लोगों की पहुंच से बाहर होते हैं। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार ने किसानों की मदद के लिए अलग-अलग खेती से जुड़े यंत्रों पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। इसमें आलु खुदाई मशीन, डिस्क प्लाउ, हल, ट्रैक्टर माउंटेज स्प्रेयर, पॉवर थ्रेशर और क्लीटवेटर जैसी मशीनें शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- HI 1650 Wheat Variety: कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई टॉप वैरायटी, किसान कर सकेंगे बम्पर पैदावार…
Government Scheme: पंजीकरण के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
- पैन कार्ड
- अगर कृषि यंत्र खरीदा है तो उसका बिल
- जगीन के कागजात
- पासपोर्ट साइज फोट
- बैंक अकाउट डिटेल
ये भी पढ़ें- Papaya Farming: पपीता की खेती करने पर किसानों को इस राज्य में मिल रहे 45 हजार रुपये, कैसे करें आवेदन?
Government Scheme: कैसे करें आवेदन
- इस योजना के लिए सबसे पहले आपको कृषि विभाग की साइट http://upagriculture.com/ पर जाना होगा।
- यहा दिख कृषि यंत्रो हेतु बुकिंग एवं टोकन जनरेट पर क्लिक कर दें।
- यहां मोबाइल नंबर डालने के बाद ओटीपी आएगा। इसे भरकर नेक्स्ट कर दें।
- फिर आपको कृषक पंजीकरण संख्या भर दें।