Friday, December 13, 2024

Shocking News:10 साल का बच्चा पहुंचा थाने, मां की शिकायत कर बोला ‘मुझे अनाथालय भेज दो’…

Shocking News: एक 10 साल का बच्चा पहुंचा पुलिस थाने, अपनी मां की शिकायत कर जिद पर अडा – ‘मुझे अनाथालय में डाल दो’ थाने की पुलिस उस समय हैरान रह गई, जब एक 10 साल का बच्चा अपनी मां के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंच गया. और इसके बाद जिद पर अड़ गया कि वह घर नहीं जाना चाहता, वे उसे किसी भी अनाथालय में डाल दो।

कहा जाता है कि अगर कोई रिश्ता बिना किसी स्वार्थ का होता है तो उसमें सबसे पहले जन्म देने वाली मां का नाम होता है, एक बच्चा अपनी मां से इस कदर नाराज हुआ कि वह उसकी शिकायत लेकर सीधे थाने पहुंच गया, हुआ यूं कि एक महिला ने अपने बेटे को होमवर्क नहीं करने को लेकर फटकार लगा दी. फिर क्या था. मासूम ने उसे दिल पर ले लिया साथ ही गुस्से से भर गया और फिर थाने पहुंचकर उसने जो कुछ भी अपनी शिकायत में कहा उसे सुनकर पुलिसकर्मी भी दंग रह गाए, चौंकाने वाला यह मामला हमारे पड़ोसी देश चीन का है।

चीन देश में चोंगक्विंग के एक पुलिस थाने में जब यह बच्चा पहुंच और पुलिस से अपनी शिकायत बताई, तो उसे सुनकर थानेदार भी लंबे समय तक सोच में पड़ गया। बच्चे ने पुलिसकर्मियों को बताया कि अब वह अपने घर में नहीं रहना चाहता है इस पर पुलिसकर्मियों ने जब उससे पूछताछ की, तो 10 साल के मासूम बच्चे ने उनसे किसी अनाथालय भेजने की मांग करने लग गया।

Shocking News: अनाथालय भेजने की जिद पर अडा

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बच्चे की उम्र केवल 10 वर्ष है। उसकी मां ने उसे सिर्फ होमवर्क नहीं करने पर उसे डांटा ही था। इतनी सी बात को लेकर वह इतना नाराज हो गया कि थाने में अपनी मां के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंच गया। फिर पुलिसकर्मियों से अजीबोगरीब रिक्वेस्ट करने लगा कि वे उसे घर न भेजकर किसी अनाथालय में भेज दें।

इतनी Shocking News कि सोच में पड़ गई पुलिस

कुछ पल के लिए थाने के पुलिस भी सोच में पड़ गई कि अब ऐसे में क्या किया जाए। फिर किसी तरह बच्चे को बहलाया फुसलाया गया और उसके माता-पिता का फोन नंबर लेकर उनसे संपर्क किया गया। फोन पर बच्चे की मां ने बताया कि होमवर्क को लेकर उसने अपने बेटे को डांटा था, लेकिन जब उसे पता चला कि इतनी-सी बात पर उसका बच्चा अनाथालय जाने की जिद कर रहा है, तो यह सुनकर वह दंग रह गई।

क्या थी बच्चे की शिकायत ?

बच्चे का कहना है कि उसकी मां होमवर्क को लेकर हमेशा उसे डांटती रहती है। इसके अलावा हमेशा उसपर पढ़ाई करने के लिए दबाव डालती है, इसलिए उसे अब अपना ही घर पसंद नहीं आता। हालांकि, पुलिस ने किसी तरह बच्चे के समझाया, जिसके बाद उसके पिता उसे घर ले गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर थाने में बैठे बच्चे का वीडियो भी तेजी के साथ वायरल हुआ है, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए हैं।

देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Shocking News यहां पढ़ें।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...