Saturday, December 14, 2024

Poorest District Of Up: उत्तर प्रदेश का सबसे गरीब जिला कौन सा है?

Poorest District Of Up: सवाल यह है कि उत्तर प्रदेश का सबसे गरीब जिला कौन-सा है, तो आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश (UP) का सबसे गरीब जिला बहराइच जिला है। 

यह भी करें-ध्यान दें! शुक्रवार को इन 5 कामों से बचें, मां लक्ष्मी नहीं होगी नाराज

Poorest District Of Up: बहराइच क्यों है यूपी का सबसे गरीब जिला

आज हम आपको बतायेंगे कि बहराइच जिला ही सबसे गरीब जिला क्यों है। आपको बता दें कि नीति आयोग की ओर से जुलाई 2023 में जारी की गई रिपोर्ट में अलग-अलग जिलों में गरीबी का आकलन किया गया था। जिसमें यूपी के सबसे अमीर और सबसे गरीब जिलों का आर्थिक आकलन हुआ था, जिसमें बहराइच जनपद में गरीबों का प्रतिशत सबसे अधिक यानि कि 55% दर्ज किया गया था।

यह लिंक उन व्यक्तियों के लिए है, जो हमारे चैनल में पहले से नहीं जुड़े हुए हैं। हमारे चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। https://whatsapp.com/channel/0029VaAeAJ4KbYMRp2sdo80J

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...