Monday, January 6, 2025

Conversion: NCR में इस्लाम के हाइटेक मॉड्यूल से चल रहा है धर्मांतरण का बड़ा खेल…

Conversion: दिल्ली-एनसीआर में कन्वर्जन के इस्लामिक माड्यूल ने देश की सुरक्षा एजेंसियों की मुश्किले बढ़ा दी हैं। गजवा-ए-हिन्द योजना के खुलासे के बाद अब हिन्दू युवकों को इस्लाम में कन्वर्ट कर उनके जरिये दूसरे हिन्दू युवाओं का बे्रनवॉश किया जा रहा है। राहुल अग्रवाल, सौरभ खुराना, अजय राठौर, अमृत सिंह, कपिल आनन्द और नीरू बिष्ट के Conversion की कहानी किसी बड़े खतरे की ओर संकेत कर रही है।

Conversion के जिहादी माड्यूल का भंडाफोड़

गाजियाबाद में रहने वाले पर्वतीय समाज की बेटी नीरू को कन्वर्ट कर जिस तरह जिहाद के रास्ते पर ले जाया जा रहा था, वह बहुत खतरनाक है। इसमें मुख्य भूमिका राहुल अग्रवाल से मोहम्मद राहिल बना युवक निभा रहा था। कन्वर्जन के बाद उसने हिन्दू बन कर गाजियाबाद के खोड़ा में रहने वाली युवती को प्रेम जाल में फंसाया। फिर उस पर Conversion का दबाव बनाया। जब युवती इस्लाम में कन्वर्ट हो गयी तो राहिल ने उसे जिहादी गतिविधियों में धकेल दिया।

गनीमत रही कि समय रहते युवती के परिवार ने सच्चाई का पता लगाकर पुलिस से शिकायत कर दी। उत्तर प्रदेश पुलिस और एटीएस ने तत्परता दिखाते हुए मोहम्मद राहिल, डॉ. अब्दुल्ला अहमद उर्फ सौरभ खुराना और सरगना मोहम्मद मुशीर को गिरफ्तार कर Conversion के जिहादी माड्यूल का भंडाफोड़ कर दिया।

जाँच में पता चला कि कन्वर्ट होने के बाद भी राहिल अपना नाम राहुल ही बताता था। वह नोएडा के एक कॉल सेंटर में काम करता था। नीरू भी वहीं काम करती थी। राहिल पाकिस्तान व नेपाल में अपने आकाओं के सम्पर्क में था। अपने आकाओं के निर्देशानुसार राहिल युवती का ब्रेनवॉश कर उसे फिदायीन बना रहा था।

लड़की पाँच वक्त नमाज पढ़ने के साथ कुर्बान होने के लिये भी तैयार हो गयी थी। दरअसल, पाकिस्तान में बैठे जिहादी राहिल के जरिये हिन्दू युवतियों को अपने जाल में फंसा रहे थे। राहिल के सम्पर्क में कई लड़किया थीं। वह लड़कियों के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर इस्लाम कबूलने को कहता था। फिर उनका Conversion कराकर उनका ब्रेनवॉश कर जिहादी रास्ते पर धकेल देता था। उसके पास से १७०० पन्नों का डिजिअल डेटा मिला है।

Conversion गिरोह में कई डॉक्टर, इंजीनियर और प्रोफेसर भी शमिल

हिन्दू लड़कियों के कन्वर्जन और उन्हें जिहादी घुट्टी पिलाने वाले गिरोह में कई डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर भी शमिल थे। इस गिरोह के तार देवबंद, अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी और आगरा के एक प्रबंधन कॉलेज से जुड़े पाये गये हैं। गिरोह के सरगना डॉ. अब्दुल्ला अहमद, इंजीनियर मोहम्मद मुशीर और राहिल से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। जाँच एजेंसियों के अनुसार, पाकिस्तान से संचालित इस जिहादी नेटवर्क में शामिल राहिल और अब्दुल्ला भी कन्वर्जन के शिकार हुए हैं। राहुल अग्रवाल कन्वर्जन के बाद राहिल और सौरभ खुराना बन गया अब्दुल्ला। दोनों संभ्रांत हिन्दू परिवारों से हैं।

बाद में अब्दुल्ला ने दिल्ली के अजय राठौर, अमृत सिंह और कपिल आनन्द का कन्वर्जन कराया। मुशीर ट्यूशन भी पढ़ाता है। अजय उससे गणित पढ़ता था। दिल्ली के संगम विहार में रहने वाले मुशीर ने ही राहुल अग्रवाल को जिहादी बनाया था। राहुल भी संगम विहार में रहता है। अब्दुल्ला हरियाणा के पलवल स्थित न्यू कालोनी में रहता है और देवबंद स्थित दारुल उलूम खानका मदरसे से आलिम की पढ़ाई कर रहा है। २०१४ में वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बीडीएस कर चुका है। २०१४ में ही इस्लाम में Conversion कर उसे सौरभ से अब्दुल्ला बनाया गया था।

देवबंद-एएमयू से जुड़े तार

इन जिहादियों के पास से बरामद मोबाइल से पुलिस को जिहादी घुट्टी वाले मुल्ले-मौलवियों के वीडियो मिले हैं। इसका इस्तेमाल युवाओं का ब्रेनवॉश करने में होता था। उन्हें इस्लामिक कट्टरपंथी जाकिर नाइक के वीडियो भी दिखाये जाते थे। जिहादी गैंग में आगरा के एक प्रबंधन कॉलेज का प्रोफेसर भी शामिल बताया जाता है। कन्वर्जन के बाद हिन्दू धर्म में वापसी करने वाले एमबीए के एक छात्र ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि कॉलेज में पढ़ाई के दौरान प्रोफेसर ने उनका ब्रेनवॉश किया और अब्दुल्ला अहमद को बुलाकर उसका Conversion कराया।

कॉलेज के पीजी छात्रावास में कश्मीरी छात्र भी रहते थे। प्रोफेसर उन छात्रों को भी जमात में ले जाता था। ट्रांस हिंडन के डीसीपी विवेक यादव के अनुसार, पुलिस प्रोफेसर पर भी शिकंजा कसने वाली है, कन्वर्ट हो चुके अन्य लोगों से पूछताछ में चौंकाने वाले और खुलासे हो सकते हैं।

धर्म से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

ट्विटर पर जुड़ें।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...