Muzaffaragar: मुजफ्फरनगर के एसएसपी ने जिले में एक नई पहल की शुरूआत की है। एसएसपी की एक विशेष परीक्षा में पास होकर हेड कांस्टेबल रोहताश गुर्जर को बड़ा तोहफा मिल गया और शुक्रवार को Muzaffaragar एसएसपी ने एक आदेश जारी कर रोहताश गुर्जर को शाहपुर थाने की मारीपुर चौकी का प्रभारी बना दिया। इस परीक्षा में हेड कांस्टेबलों को बिल्कुल भी अंदेशा भी नहीं था ये परीक्षा क्यों ली जा रही है।
खबर में पढ़ें…
Muzaffaragar एसएसपी ने दस दिन पहले 16 हेड कांस्टेबलों के लिए थे साक्षात्कार
अगर आप में काबिलियत है तो आपके लिए तरक्की के द्वार हमेशा खुले रहेंगे। ऐसी ही एक नई पहल की शुरूआत जिले के पुलिस कप्तान ने की है। उन्होंने एक हेड कांस्टेबल को चौकी का प्रभारी बनाया है। यह निर्णय लेने से पहले कप्तान ने 16 हेड कांस्टेबलों का साक्षात्कार किया था, जिसमें हेड कांस्टेबल रोहताश कुमार गुर्जर खरे उतरे और एसएसपी ने उन्हें शाहपुर थाने की मीरापुर चौकी का प्रभारी बना दिया।
Muzaffaragar एसएसपी ने शुरू किया एक नया अध्याय
कहते हैं परिवर्तन प्रकृति का नियम है। इसलिए एसएसपी संजीव सुमन ने जिले की पुलिस में एक नए अध्याय की शुरूआत की है। इस पहल को अमली जामा पहनाने के लिए एसएसपी ने मुजफ्फरनगर जिले के 16 हेड कांस्टेबल को चिन्हित किया था, दस दिन पहले इन सभी के साक्षात्कार लिए गए थे कि अगर उन्हें कोई जिम्मेदारी दी जाती है तो वह उसे किस तरह निभाएंगे।
इस टेस्ट में एसएसपी ने सभी हेड कांस्टेबलों से विभिन्न बिंदुओं पर घंटों तक बातचीत की थी लेकिन किसी भी हेड कांस्टेबल को यह जानकारी नहीं थी कि उनका यह साक्षात्कार क्यों क्यों हो रहा है।
अच्छे कर्मचारियों की हमेशा रहती है तलाश
एसएसपी संजीव सुमन का कहना है कि पुलिस विभाग में अच्छे और मेहनती कर्मचारियों की हमेशा तलाश रहती है। हमेशा यही प्रयास रहता है कि अच्छे कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया जाए, इसीलिए यह निर्णय लिया गया कि अच्छे और समझदार हेड कांस्टेबलों को भी नई जिम्मेदारी दी जाए। 16 हेड कांस्टेबलों के साक्षात्कार में रोहताश ही खरे उतरे। इसलिए उन्हें यह नई जिम्मेदारी दी गई है।
कसौटी पर खरा उतरने का रहेगा प्रयास
Muzaffaragar जिले के कप्तान की अग्नि परीक्षा में पास हुए हेड कांस्टेबल रोहताश का कहना है कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है, उसकी कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। टीम वर्क के करके अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण करेंगे। इससे पहले भी वे कई वारदातों का पर्दाफास कर चुके हैं, जो पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थीं। माना जा रहा है कि एसएसपी की इस नई पहल से अन्य पुलिसकर्मियों का भी मनोवल बढ़ेगा होगा।
चौकी प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव
एसएसपी संजीव सुमन ने Muzaffaragar जिले की कई चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन भी किया है। एसआइ शिव सिंह नागर को दधेडू चौकी प्रभारी, एसआइ विजय शर्मा भंडुर चौकी प्रभारी, एसआइ शैलेन्द्र गौड़ को कल्याणपुर चौकी से हटाया गया , एसआइ महेंद्र गौतम हिंडन चौकी प्रभारी बनाए गए , हिंडन चौकी प्रभारी नितिन कुमार मंसूरपुर भेजे , एसआइ रवि कुमार को पुलिस लाइन से चरथावल चौकी की जिम्मेदारी दी, एसआइ पने सिंह को पुलिस लाइन से कोतवाली भेजा गया है।
एसआइ सहीराम सिंह पुलिस लाइन से कोतवाली, एसआइ धर्म सिंह को पुलिस लाइन से सिविल लाइन भेजा, एसआइ तेजवीर सिंह को लाइन से नई मंडी, एसआइ नरवीर को पुलिस लाइन से सिविल लाइन, एसआइ राजू सिंह लाइन से सिखेड़ा थाने, एसआइ सतीश शर्मा को लाइन से पुरकाजी, थाना तितावी के बघरा चौकी प्रभारी ओमेंद्र सिंह को शुक्रताल चौकी का इंचार्ज बनाया गया है।
यह भी पढ़ें-भाकियू के इस बड़े नेता को मिली जान से मरने की धमकी, मचा हड़कंप…