Saturday, April 19, 2025

हिंदू का मतलब चोर- मौर्य

हिंदू का मतलब:सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं मौर्य ने हिंदू धर्म को लेकर दिए एक विवादित बयान में कहा है कि हिंदू फारसी शब्द है। फारसी में इसका मतलब चोर, नीच, अधम है। हम इसे धर्म कैसे मान सकते हैं। हम जिसको हिंदू धर्म मानते हैं वह हिंदू धर्म है ही नहीं। अगर हिंदू धर्म होता तो सबको बराबर का दर्जा दिया जाता। हिंदू राष्ट्र की मांग पूरी तरह संविधान विरोधी है। ऐसी मांग करने वाले देशद्रोही हैं।”

हिंदू का मतलब

सपा नेता ने हिंदू का मतलब बताने के बाद कहा- सत्ता में बैठे लोग संविधान खत्म करने के प्रयास में लगे हुए हैं। आरक्षण भी खत्म करने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। सरकार युवाओं का हक मार रही है। उन्हें रोजगार नहीं दिया जा रहा। सरकारी संस्थान अडानी, अंबानी जैसे उद्योगपतियों के हाथ में दिए जा रहे हैं। मौर्य ने ये बातें हरदोई में सोमवार को संविधान और आरक्षण संरक्षण सेना द्वारा गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम में कहीं।

हिंदू का मतलब बताने के बाद ब्राह्मण पर उगली आज

सपा नेता ने हरदोई में कहा, ”ब्राह्मण स्वयंभू है और कैसा स्वयंभू है, जो अपनी मां के पेट से पैदा होने में यकीन नहीं करता है। वह कहता है कि हम ब्रह्मा के मुंह से पैदा हुए हैं। क्या बिडंबना है। आज तक किसी को मुंह से पैदा होते देखा क्या आपने? हरदोई वाले आप ही बताओ कि आपने किसी को ब्रह्मा के मुंह से पैदा होते देखा। किसी को हाथ से क्षत्रिय पैदा करते देखा, किसी को वैश्य समाज को पैदा होते देखा, क्या किसी को पैर से पैदा होते देखा क्या? पैदा तो हर व्यक्ति अपनी मां के पेट से पैदा होता है।”

पूर्व मंत्री ने कहा, ” वह चाहे भारत हो, चीन हो, जापान हो, थाईलैंड हो, अमेरिका हो, यूरोप हो, रूस हो, या कोई भी देश हो। हर जगह बच्चा पैदा होने की प्रक्रिया एक ही है। हर जगह कोई भी बच्चा मां के पेट से ही पैदा होता है। मगर यहां के ढोंगी और पाखंडी लोग अलग ही नियम बना लेते हैं। कहते हैं कि कोई मुंह से पैदा हुआ, कोई बाहू से पैदा हुआ, कोई जांघ से पैदा हुआ, कोई पैर से पैदा हुआ।”

स्वामी प्रसाद मौर्य को दिखाए गए काले झंडे

हरदोई में भारतीय संविधान संदेश अभियान में पहुंचे समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने काले झंडे दिखाए। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू धर्म और रामचरितमानस को लेकर विरोध करते हैं। जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी ने लांच की PM Vishwakarma Yojana, इतने करोड़ का होगा बजट?

हमारे ट्विटर हैंडल और Google NEWS पर जुड़ें।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...