Friday, December 13, 2024

Pakistan Flag: मुरादाबाद में घर पर फहराया पाकिस्तान का झंडा, बाप-बेटा गिरफ्तार, देशद्रोह का मुकदमा दर्ज

Pakistan Flag: मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, में एक घर पर पाकिस्तान का झंडा फहराने का मामला सामने आया है। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस कार्रवाई में आई और मौके पर पहुंची। फिलहाल, पुलिस ने पाकिस्तान के झंडे को घर से हटा दिया है। साथ ही मकान मालिक और उसके बेटे के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

Pakistan Flag hoisted in Uttar Pradesh

बता दें कि पूरा मामला भगतपुर थाना क्षेत्र गांव बुढ़ानपुर अलीगंज का है, जहां कपड़े का काम करने वाले रईस के घर पर पाकिस्तान का झंडा (Pakistan Flag) लगाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और देखा कि घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लहरा रहा है। पुलिस ने इसकी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की और फिर उसके बाद झंडे को उतार दिया।

यह भी पढ़ें- रेप के बाद 12 साल की पीड़िता गलियों में भटकती दिखी, 38 वर्षीय ऑटो चालक की गिरफ्तारी

मौके से ही रईस (45) और उसके बेटे सलमान (25) को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों पर धारा 153 ए, 153 बी के तहत देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। एलआईयू के साथ-साथ पुलिस और अन्य एजेंसियों ने गिरफ्तार किए गए पिता-पुत्र से पूछताछ कर रही हैं। अब उनको कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मामले में SSP हेमराज मीणा ने बताया कि आरोपी और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनपर पाकिस्तानी ध्वज (Pakistan Flag) को अपने घर की छत पर फहराने का आरोप है। इसके कुछ फोटोज और वीडियोज भी सामने आए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच के बाद कार्रवाई की है। गुरुवार (28 सितंबर) को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

देश-दुनिया की बड़ी खबरों को सबसे पहले जानने के लिए Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...