Mathura Train Accident: मथुरा जंक्शन पर मंगलवार रात शकूरबस्ती ईएमयू द्वारा स्टॉपर तोड़कर प्लेटफार्म-2 पर चढ़ जाने की घटना की संयुक्त जांच में गंभीर लापरवाही सामने आने के बाद लोको पायलट सहित पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।
रिपोर्ट में पता चला है कि ट्रेन आने के बाद ईटीएल कर्मी जब इंजन के केबिन में घुसा तब वह शराब के हल्के नशे में था। उसने अपने बैग को थ्रोटल पर रख दिया और फिर से मोबाइल फोन देखने में व्यस्त हो गया। थ्रोटल पर दबाव पड़ते ही ईएमयू आगे की ओर दौड़ पड़ी और ओएचई वायर के खंभे को तोड़ते हुए प्लेटफार्म-2 पर चढ़ गई।
यह भी पढ़ें- शुभ कार्यों में क्यों बनाया जाता है स्वास्तिक? जानें हिन्दू धर्म में इस चिन्ह का महत्व…
तकनीशियन ने चाबी लेने के लिए सचिन को भेजा था (Mathura Train Accident)
संयुक्त रिपोर्ट में कहा गया है कि आम तौर पर तकनीशियन डीटीसी कैब (इंजन) की चाबी लेते हैं लेकिन इस मामले में तकनीशियन ने चाबी लेने के लिए सचिन को भेजा था। घटना का संक्षिप्त ब्योरा देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि मथुरा स्टेशन पर रात 10 बजकर 49 मिनट पर ट्रेन पहुंची। जब लोको पायलट अपनी ड्यूटी पूरी कर कैब से बाहर आया तब सचिन चाबियां लेने के लिए कैब में घुसा। कैब में उसके जाने के मिनट भर के अंदर ही वह चलने लगी और उसका आधा हिस्सा प्लेटफार्म पर चढ़ गया।
यह भी पढ़ें- संसद में मुस्लिम नेता पर टिपण्णी पर फंसे थे रमेश बिधूड़ी, अब भाजपा ने दिया बड़ा इनाम
हादसे का आया सीसीटीवी फुटेज (Mathura Train Accident)
ट्रेन हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें ड्राइवर के उतरने के बाद एक सहयोगी की लापरवाही देखी जा सकती है। मथुरा जंक्शन पर शकूरबस्ती-मथुरा मेमू ट्रेन रुकी थी। इसके बाद ड्राइवर नीचे उतरा। कुछ ही क्षणों के बाद हेल्पर सचिन कुमार केबिन में दाखिल हुआ। वह मोबाइल पर वीडियो देख रहा था।
ड्राइवर सीट पर पहुंने के बाद उसने अपना बैग इंजन के थ्रॉटल पर रखा। देखते ही देखते इंजन रेस हो गई। तेज स्पीड में ट्रेन प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज की पुष्टि रेलवे की ओर से नहीं की गई है। रेलवे विभाग की ओर से कहा गया कि सीसीटीवी फुटेज उनकी जांच का हिस्सा नहीं है। (Mathura Train Accident)
रेलवे को एक करोड़ के नुकसान का अनुमान
हादसे में रेलवे को एक करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है। हादसे के कारण जहां प्लेटफॉर्म का करीब 50 मीटर लंबा हिस्सा डैमेज हुआ। वहीं, ओवर हेड वायर, पोल भी क्षतिग्रस्त हुए। लेकिन रेलवे को जो बड़ा नुकसान हुआ, वह हुआ EMU ट्रेन के इंजन में। हालांकि, इंजन में कितना नुकसान हुआ है, यह रेलवे का कोई अधिकारी बताने को तैयार नहीं है। (Mathura Train Accident)
देश-दुनिया की बड़ी खबरों को सबसे पहले जानने के लिए Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।