Wednesday, April 16, 2025

Delhi Mukherjee Nagar Fire: मुखर्जी नगर के गर्ल्स पीजी में आग ने मचाया तांडव, इलाके में चारों तरफ मचा हाहाकर

Delhi Mukherjee Nagar Fire: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर (Mukherjee Nagar) में एक बार फिर आग ने अपना तांडव दिखाया है। जिसके कारण इलाके में चारों तरफ हाहाकर मच गया। मुखर्जी नगर में लड़कियों के पीजी (PG) में बुधवार रात अचानक आग लग गई।

बताया जा रहा है कि आग ग्राउंड फ्लोर में लगे बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) होने के कारण लगी। प्राप्त सूचना तक आग में फंसी 34 छात्राओं और एक नवजात शिशु को सुरक्षित निकाल लिया गया। वहीं, दमकल की टीम ने आग को बुझा दिया है। दमकल के अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि सीढ़ियों के पास लगे मीटर बोर्ड में आग लगी थी, जो पूरी बिल्डिंग में फैल गई। जहां आग लगी वो पांच मंजिला बिल्डिंग है, जिसकी छत पर रसोईघर है। (Delhi Mukherjee Nagar Fire)

क्या आपके फ़ोन पर Emergency Alert मैसेज आ रहा है ? घबराएं नहीं, जानिए फायदे !

स्टूडेंट बोले, एरिया में कोई सेफ्टी नहीं (Delhi Mukherjee Nagar Fire)

डीयू स्टूडेंट सिमरन चौधरी कहती हैं स्टूडेंटस के इस एरिया में कोई सेफ्टी नहीं है। आप तारों का जंजाल, सीढ़ियों और पीजी के हर केबिन पर लगे मीटर, छोटे प्लाईवुड के कमरे देख सकते हैं। किचन घर के बंद पार्किंग स्पेस में चलते हैं। इस इमारत के सामने रहने वाले अरविंद कुमार बताते हैं, मैं मेरे घर से बड़ा हथौड़ा लाया, दीवार तोड़ने की नौबत आ गई। इस दौरान हम बिल्डिंग के पीछे की तरफ भी गए, जिसके सामने भी एक पीजी है, जिसमें ग्राउंड फ्लोर में एक किचन भी है। वहां सिलिंडर भी रखे थे, हमने उनसे तुरंत सिलिंडर हटवाए। वह कहते हैं, इस पीजी में जरूरत से ज्यादा पोर्टाकेबिन बनाए गए हैं, फायर इक्स्टिंगग्विशर सही तादाद में नहीं हैं। सिस्टम इन्हें रेगुलेट नहीं कर रहा है। (Delhi Mukherjee Nagar Fire)

Prostitution Of Girls: स्टिंग ऑपरेशन में उजागर हुआ दुनिया का सबसे घिनौना सौदा, बहन को बेचने के लिए भाई ने रखी 3 लाख की…

जून में संस्कृति कोचिंग सेंटर में आग लगी थी

जून 2023 में दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके की संस्कृति कोचिंग सेंटर में आग लग गई थी। जान बचाने के लिए छात्र बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से तार के सहारे नीचे उतरते दिखे। कुछ ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई। हादसा बत्रा सिनेमा के पास ज्ञाना बिल्डिंग में हुआ था। न्यूज एंजेंसी ANI के मुताबिक, हादसे के बाद 61 लोगों को इलाज के लिए 3 अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जिनमें 50 को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिला क्राइम टीम ने घटनास्थल का मुआयना और फोटोग्राफी की है। (Delhi Mukherjee Nagar Fire)

Rajasthan Election 2023: संसद में मुस्लिम नेता पर टिपण्णी पर फंसे थे रमेश बिधूड़ी, अब भाजपा ने दिया बड़ा इनाम

घटना पर सीएम केजरीवाल ने दुःख जताया

इस घटना पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने भी ट्वीट कर अपना दुख जताया है। इसके अलावा सीएम ने पीजी में मौजूद बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि मुखर्जी नगर इलाके के पीजी में आग लगने की ये घटना बेहद दुखद है। जिला प्रशासन और दमकल विभाग को निर्देश दिए हैं कि पीजी में मौजूद बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालें। मैं लगातार इस पर नज़र बनाए हूँ। (Delhi Mukherjee Nagar Fire)

Sukhpal Singh Khaira Arrested: पंजाब पुलिस ने बेडरूम में घुसकर कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

देश-दुनिया की बड़ी खबरों को सबसे पहले जानने के लिए Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...