Ujjain Rape Case: आरोपी ऑटो ड्राइवर भरत सोनी के पिता राजू सोनी ने पुलिस से कहा है कि उनके बेटे को गिरफ्तार करके थाने क्यों ले गए ? उसे तो गोली मार देनी चाहिए। अगर उस पीड़िता की जगह मेरी बच्ची होती तो मैं भी तो यही चाहता। उसे जीने का अधिकार नहीं है।
उज्जैन में 12 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म कांड में गिरफ्तार आरोपी के पिता ने बड़ा बयान दिया है। बुजुर्ग ने कहा कि अगर उनका बेटा सच में आरोपी है तो उसे पकड़ने की बजाय उसे सीधे गोली मार देना चाहिए था। अगर उनके बेटे की जगह मुझसे ऐसा गुनाह होता तो मैं भी सुसाइड कर लेता, पुलिस के हाथ भी नहीं आता।
यह भी पढ़ें- वोट देना है तो दो, चुनाव में पैसा नहीं खर्च करूंगा, ना पोस्टर बैनर लगाऊँगा- गडकरी
Ujjain Rape Case Update
आरोपी भरत सोनी के पिता राजू सोनी ने निजी चैनल से कहा, उनके बेटे को पुलिस गिरफ्तार करके थाने क्यों ले गई? उन्होंने कहा कि उसे तो गोली मार देनी चाहिए थी। अगर उस पीड़िता की जगह मेरी बच्ची होती तो मैं भी यही चाहता। इस प्रकार के गुनाह जो भी करता है, उसे जीने का अधिकार नहीं है।
जघन्य और विचलित कर देने वाली घटना पर आरोपी के पिता ने आगे कहा कि बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना के बारे में मुझे पता था। मैंने अपने बेटे से इस बारे में चर्चा की थी कि उज्जैन शहर में एक बच्ची के साथ गलत हुआ है, पर वह कुछ नहीं बोला. वह (आरोपी बेटा) रोजाना की तरह ही खाना, पीना, नहाना, सोना करता रहा। उसने किसी को कुछ शक तक नहीं होने दिया।