Saturday, December 14, 2024

Hapur News: जनवरी में होनी थी शादी, इंस्टाग्राम पर बने दोस्त ने युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म…

Hapur News: सोशल मीडिया पर दोस्ती करना कभी कभी इतना महंगा पड जाता है कि पश्चाताप के अलावा कुछ नहीं मिलता। एक और जहां सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू हुआ प्रेम प्रसंग एक महिला को चार बच्चों सहित सरहद पार करा देता है तो वहीं हापुड़ की एक युवती को इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती बहुत ही भारी पड़ गई।

सोशल मेडिया बिना गारंटी का एक ऐसा माध्यम है जहां एक दूसरे से जुड़ना बहुत ही आसान है और यहां से दोस्ती व मीठी-मीठी बातों में आकर नाबालिग, युवती और महिलाएं भी दुष्कर्म जैसे अपराध का शिकार बन रही हैं। ऐसा ही एक मामला हापुड़ जिले के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ हुआ है। जिससे इंस्टाग्राम पर अपरिचित युवक ने दोस्ती की और अपने झांसे मे लेकर उसे मिलने के लिए गढ़मुक्तेश्वर बुलाया। इसके बाद युवती को कच्चे घाट पर ले जाकर युवक ने अपने साथियों संग मिलकर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। लड़की की शादी भी तय हो चुकी है।

यह भी पढ़ें-गढ़मुक्तेश्वर गंगा में अब इस विशेष नाव का लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक…

Hapur News: क्या है पूरा मामला

पीड़ित युवती ने बताया कि करीब एक साल पहले अनूप ने इंस्टाग्राम के जरिए उससे बात करनी शुरू की थी। बात करते-करते दोनों अच्छे दोस्त बन चुके थे। आरोपी ने भरोसा जीतकर उसका मोबाइल नंबर भी ले लिया। इसके बाद फोन कॉल व व्हाट्सएप पर दोनों अक्सर अपनी बातें एक दूसरे से शेयर करने लगे। युवती को युवक ने बताया कि वह किसी काम से हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर आया है। उसने पीड़ित पर गढ़मुक्तेश्वर आने का दबाव बनाया। युवक पर भरोसा कर युवती उससे मिलने चली गई। लेकिन, आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

Hapur News: परिजनों ने तय किया रिश्ता है

पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि परिजनों ने उसका रिश्ता तय कर दिया है। अगले साल के शुरुआत में ही उसकी शादी होनी है। परिवारजन शादी की तैयारी में जुटे हुए हैं। उधर, सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने युवती और उसके परिवार को झकझोर कर रख दिया है। काफी समय तक वह वहीं खड़ी रही, जहां उसे दोनों आरोपी छोड़कर भागे थे। उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह परिजन या पुलिस से किस तरह शिकायत करे। फिर उसने पहले परिजनों को बताया, उसके बाद थाने जाकर तहरीर दी।

Hapur News: दोनों आरोपी हुए गिरफ्तार

गढ़मुक्तेश्वर सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि युवती से दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Google NEWS पर जुड़ें।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...