Lucknow News: राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य कार्यों के क्षेत्र में लंबे समय से गैरहाजिर रहने वाली 4 महिला डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है। इस निर्णय का सबसे महत्वपूर्ण कारण डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के सीधे निर्देश रहे हैं।
झांसी: मोठ CHC में तैनात डॉ. श्वेता त्रिपाठी बर्खास्त (Lucknow News)
झांसी के मोठ CHC में तैनात डॉ. श्वेता त्रिपाठी को स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही के आरोप में बर्खास्त किया गया है।
कम्पियरगंज: CHC में तैनात डॉ. आफरीन अली बर्खास्त
कम्पियरगंज CHC में कार्यरत डॉ. आफरीन अली को भी डिप्टी सीएम के निर्देश पर बर्खास्त कर दिया गया है।
भदोही औराई: CHC की डॉ. ज्योत्सना सिंह भी बर्खास्त
भदोही औराई CHC में कार्यरत डॉ. ज्योत्सना सिंह को भी लापरवाही के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है।
हमीरपुर: CHC की डॉ. नम्रता कुमार भी बर्खास्त
हमीरपुर के राठ CHC में कार्यरत डॉ. नम्रता कुमार को भी स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है।
इस सारे मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर प्रमुख सचिव ने कार्रवाई की है। स्वास्थ्य कार्यों में लापरवाही के खिलाफ सख्त कदम उठाने के इस निर्णय से राज्य के स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार की आशा है। (Lucknow News)
देश-दुनिया की बड़ी खबरों को सबसे पहले जानने के लिए Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।