Saturday, December 14, 2024

Physics Wallah: फिजिक्स वाला के टीचर पे बजी चप्पल, स्टूडेंट ने लाइव वीडियो में पीटा

Physics Wallah Teacher Slapped Live Video: फिजिक्स वाला संस्थान फिर से सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर एक फिजिक्स वाला के टीचर की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। पिटाई करने वाला उसी की क्लास का छात्र है। यह धुनाई लाइव स्ट्रीमिंग क्लास पर हुई और घर बैठे छात्रों को भी इसे देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्ही में से किसी हरामी बच्चे ने ये क्लिप रिकार्ड कर वायरल कर दी और बना दी मास्टर की फिल्म।

कैसे बजी मास्टर पे चप्पल ?

वायरल वीडियो में मास्टर को शांति से पढ़ाते हुए दिख रहा है। तभी एक अलबादी (शैतान) छात्र अचानक उन पर हमला करता है और बेरहमी से उन्हें चप्पल और थप्पड़ से पीटने लगता है। इस मार-पिटाई का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है। मास्टर की छीताई का यह वीडियो दबा के सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

Physics Wallah Teacher Slapped

वजह जो भी रही हो लेकिन एक शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार करना बिल्कुल भी सही नहीं है। हमारी संस्कृति में गुरु को भगवान का दर्जा दिया गया है। समाज को यह विचार करने की आवश्यकता है कि अगली पीढ़ी को हम क्या सीख दे रहें हैं। Bekhabar.in टीम इस कृत्य की घोर निंदा करती है। (हमारे वाली निंदा राजनाथ जी वाली निंदा से थोड़ी ज्यादा कड़ी है)

देश-दुनिया की बड़ी खबरों को सबसे पहले जानने के लिए Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...