Sunday, December 15, 2024

बड़ी खबर: इस तारीख को शुरू होंगे मुजफ्फरनगर के ये चीनी मिल

Muzaffarnagar Sugar Mill: गन्ना विभाग ने चीनी मिलों के नए पेराई सत्र को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। लगभग 6 चीनी मिलें इसी महीने के आखिर लो पेल शुरू करेंगी। जबकि दो चीनी मिल में नवंबर के पहले हफ्ते में पेराई प्रारंभ होने की संभावना है। गन्ना विभाग ने मिलों से पेराई की तारीख मांगी है। उधर, कोल्हू में किसानों को सिर्फ 250 से 300 रुपये प्रति क्विंटल तक का भाव ही मिल रहा है।

गन्ने का पेराई सत्र इसी महीने शुरू होने की संभावना है। जिले में कोल्हूओं ने गन्ने की पेराई प्रारंभ कर दी है और चार अक्टूबर से मंडी में गुड़ की आवक भी शुरू हो गई है। चीनी मिलों में गन्ने की पेराई को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। चीनी मिलों ने गन्ने की रिकवरी को लेकर लगातार सैंपल लिए हैं। खतौली चीनी मिल के सैंपल में गन्ने की रिकवरी सवा आठ प्रतिशत तक पहुंच गई है। इस महीने के अंत तक इसके दस प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- Physics Wallah: फिजिक्स वाला के टीचर पे बजी चप्पल, स्टूडेंट ने लाइव वीडियो में पीटा

गन्ना विभाग वाले बता रे, अक जिले के पांच चीनी मिलों खतौली, मंसूरपुर, टिकौला, खाईखेड़ी, मोरना और भैसाना में अक्तूबर के आखिरी हफ्ते में पेराई सत्र की शुरुआत होगी। जबकि रोहाना कलां और तितावी में पेराई सत्र नवंबर माह के पहले हफ्ते में शुरू होने की संभावना है। जिला गन्ना अधिकारी संजय सिसोदिया का कहना है कि हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि नया पेराई सत्र समय पर चालू हो।

यह भी पढ़ें- HI 1650 Wheat Variety: कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई टॉप वैरायटी, किसान कर सकेंगे बम्पर पैदावार…

मोरना चीनी मिल का निरक्षण

डाॅ. वीरपाल निर्वाल, जिला पंचायत अध्यक्ष, ने द गंगा किसान सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र की तैयारियों की जांच की। उन्होंने मिल में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बातचीत की।

Muzaffarnagar News: मुज़फ्फरनगर में पचेंडा रोड पर दिखा ‘शेर’, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

मिल के प्रधान प्रबंधक अजय कुमार राय ने बताया कि पेराई सत्र का शुभारंभ अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता राजेंद्र कुमार, मुख्य रसायनविद एसके झा, प्रशासनिक अधिकारी ऋषिपाल सिंह, अनिल शंकवार, और राजीव तोमर भी मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर की बड़ी खबरों को सबसे पहले जानने के लिए Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...