पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह: पूर्व में बिहार के कृषि मंत्री रहे सुधाकर सिंह ने बिहार सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों और कमीशन खोरी सिस्टम पर अपने कडवे अंदाज में तीखा हमला बोला है।
खबर में पढ़ें…
उन्होंने यहां तक कह दिया कि कलेक्टर के मुंह पर थूक दीजिए’, बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के इस बयान को लेकर बिहार की राजनीति में घमाशान मचा हुआ है।
Sudhakar Singh On Corruption: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। इसी बीच एक किसान महापंचायत के दौरान कैमूर में सुधाकर सिंह ने बिहार सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों और कमीशन खोरी के खिलाफ सरकारी सिस्टम पर तीखा हमला बोलते हुए सारी हदें पार कर दी।
सुधाकर सिंह ने महापंचायत के दौरान कहा कि अगर कई अधिकारी और कलेक्टर आपकी बातों को नहीं सुनता है तो 100 आदमी के साथ कलेक्टर के मुंह पर थूक दीजिएगा तो किस धारा में वह केस करेगा आप पर.
जूते की माला पहनाईए- पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह
पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि जिन अधिकारी और कलेक्टर को आप फूलों की माला पहनाते हैं उसके जगह उन्हें फटे हुए जूते की माला पहनाईए। अगर आपको ये डर लगता है कि ये अधिकारी आपके ऊपर केस लगा देगा, तो आपको बता दें कि इन मामलों पर कोई धारा तो नहीं बनता है कि जो आपको जेल भेजा जा सके.
ये भी पढ़ें: Election Date: 23 नवंबर को राजस्थान, 17 को MP, 7 छत्तीसगढ़, और 30 को तेलंगाना में वोटिंग, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे
‘जो काम करें उसी को वोट दीजिए’
पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने आगे कहा कि चुनाव में आप लोग किसी के कहने पर वोट मत किया कीजिए। जो नेता आपका काम करें उसी को वोट दीजिए। साथ ही कहा कि मैं कहूं तो मुझे भी आप वोट मत दीजिए। धान की फर्जी खरीद अधिकारियों द्वारा सिर्फ कागजों पर ही दिखाया जाता है 100 करोड़ से ऊपर का रिश्वत इनके द्वारा ले लिया जाता है और नीचे से लेकर ऊपर तक इन अधिकारियों को पटना में बैठे अपने आकाओं को घूस का पैसा देना पड़ता है।
BKU नेता राकेश टिकैत भी पहुंचे थे कैमूर
भारतमाला परियोजना के तहत बनारस कोलकाता एक्सप्रेसवे बनाने को लेकर भारत सरकार द्वारा कैमूर के किसानों की जमीन ली जा रही है। किसानों का आरोप है कि सरकार जमीन का उचित मूल्य नहीं दे रही है, जिसे लेकर आज दूसरी बार किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत कैमूर पहुंचे थे। वहीं लिच्छवी भवन पर किसान सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने बिहार सरकार और अधिकारियों पर तीखा हमला बोला।