Saturday, December 14, 2024

मुज़फ्फरनगर में महिला चिकित्सक का अद्भुत कारनामा, ब्यूटी पार्लर में कर दिया गर्भवती का ऑपरेशन.. हालत गंभीर

मुज़फ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में एक ब्यूटी पार्लर में महिला की डिलीवरी कराने का घातक मामला सामने आया है। इस मामले में बताया जा रहा है कि एक महिला को चेकअप के बहाने से ब्यूटी पार्लर में लाया गया, जहां उसका ऑपरेशन करके डिलीवरी कर दी गई। इसके परिणामस्वरूप महिला को स्वास्थ्य स्थिति में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें – UP News: 50 साल का टीचर नाबालिग छात्रा को लेकर हुआ फरार, आपत्तिजनक वीडियो किया वायरल

मुज़फ्फरनगर सीएमओ ने किया सील

आरोप है कि उसने इसके लिए पीड़ित से 10 हजार रुपये भी लिए। उसके बाद, प्रसव के बाद जब परिवार महिला को घर ले आया, तो ज्यादा ब्लीडिंग की समस्या हो गई। इसके परिणामस्वरूप परिवार ने महिला को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। परिवार का दावा है कि जब वे इस बारे में ऑपरेशन करने वाले चिकित्सकों से शिकायत की तो उन्हें धमकी मिली। पीड़ित पक्ष ने अब पुलिस थाने में तहरीर दर्ज की है और इस मामले का संज्ञान लेते हुए मुज़फ्फरनगर सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने ब्यूटी पार्लर को सील कर दिया है।

ये भी पढ़ें- ‘India Pride Book of Records’ में दर्ज हुआ मुज़फ्फरनगर के इस कलाकार का नाम

वहीँ, मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार ने इस संबंध में जानकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर जाँच की, तो वहाँ पर डिलीवरी की टेबल और कुछ दवाइयाँ पाई गईं। हालाँकि, कोई रोगी या चिकित्सा मौके पर नहीं था। उन्होंने बताया कि कुछ दवाइयों और टेबलों की वजह से स्नेहा ब्यूटी पार्लर को बंद कर दिया गया है और उस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

देश-दुनिया की बड़ी खबरों को सबसे पहले जानने के लिए Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...