UP Weather News: यूपी में मॉनसून की विदाई हो चुकी है। लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर से बरसात की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आज शुक्रवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं भी बारिश के आसार नहीं है। इसके साथ ही बारिश का कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया है। हालांकि 15 से 17 अक्टूबर तक कुछ जगहों पर बारिश होने का पूर्वानुमान है।
फिलहाल लोगों को तेज धूप के कारण उमस का सामना करना पड़ेगा। अक्टूबर के महीने में मई और जून जैसी कडक धूप देखकर लोग हैरान हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश में आज से अधिकतम तापमान में गिरावट आयेगी और इसी के साथ ठंड बढ़ने का भी पूर्वानुमान है।
यह भी पढ़ें-ऑपरेशन अजय: ‘आगे रॉकेट पीछे बम, बीच में हम…’, इजरायल से लौटे भारतीय मौलवी ने सुनाई आपबीती
UP Weather Today: लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार के मुताबिक, 15 अक्टूबर के बाद वेस्ट यूपी में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही यहां एक दो जगहों पर बादल गरजने के साथ ही आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।