CPU Placing Tips: अगर आप डेस्कटॉप पर गेमिंग करते हैं या वीडियो एडिटिंग करते हैं, तो आपको अपने लैपटॉप के सीपीयू का खास ध्यान रखने की जरूरत है। क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो कंप्यूटर का सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट यानि सीपीयू ठीक तरह से काम नहीं करता है और इस तरह से आप अपने डेस्कटॉप को ठीक तरह से यूज भी नहीं कर पाते हैं।
Highlights
कई बार ये खराब हो जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीपीयू को फिट रखने में इसकी पोजीशन का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है। अगर आप डेस्कटॉप के सीपीयू को सही पोजीशन (CPU Placing Tips) में नहीं रखते हैं तो ये ठीक तरह से काम नहीं करता है, तो इसलिए सही पोजीशन के बारे में जान लेना जरूरी है।
टेंप्रेचर मैनेजमेंट जरूरी है (CPU Placing Tips)
CPU बहुत ज्यादा सक्रियता के दौरान गर्म हो जाता है और इसकी वजह से परफॉर्मेंस पर असर हो सकता है। इतना ही नहीं CPU की लाइफ भी कम हो सकती है। ऐसे में CPU के पिछले हिस्से में सिस्टम कूलिंग सिस्टम फैंस दिए जाते हैं।
किस डायरेक्शन में रखना चाहिए CPU (CPU Placing Tips)
CPU को ठीक वेंटिलेटेड स्थान पर रखना चाहिए ताकि उसके चारों तरफ हवा पार हो सके और CPU का तापमान नियंत्रित रहे। CPU को अन्य उपकरणों जैसे कि मॉनिटर, वॉल से पर्याप्त दूरी पर रखना ही सही रहता है। क्योंकि अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो CPU को सही तरह से वेंटिलेशन नहीं मिलेगा और ये जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाएगा।
– CPU के पास केबल्स नहीं होने चाहिए।
– CPU के पास कूलिंग सिस्टम को सही तरीके से चलाने के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए।
– केस के अंदर एक्सट्रा फैंस या कूलिंग सॉल्यूशन का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है।
ये भी पढ़ें- हजार से कम में खरीदें ये धांसू स्मार्टवॉच, अब सबकुछ होगा आपके कंट्रोल में
कुल मिलाकर CPU को ऐसी जगह पर नहीं रखना चाहिए जहां वेंटिलेशन मिले। अगर आप बताए गए डायरेक्शन पर CPU को रखते हैं तो यकीन मानिए इसमें कोई समस्या नहीं आएगी और आपको सालों साल इसपर कोई खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ने वाली है।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं