Thursday, November 14, 2024

Civil Services Success Story: पंडितजी ने कह दिया था, ‘हाथ में नहीं है सरकारी नौकरी की रेखा’, लड़की बनी अधिकारी…

Civil Services Success Story: जरा सोचिए अगर कोई युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत करता है और बीच में ही कोई उसका हाथ देखकर ये कह दे कि उसके हाथ में सरकारी नौकरी की रेखा ही नहीं है तो उस युवा को एकदम 11 हजार वॉल्ट का झटका लगेगा।

ऐसा मध्य प्रदेश में हुआ है जहां पंडित जी ने एक लड़की सविता प्रधान का हाथ देखकर उसके हाथ में सरकारी नौकरी की रेखा न होने की बात कह दी थी। लेकिन सविता प्रधान ने यह सुनकर हर नहीं मानी बल्कि सफल होने की मन में ठान ली और परिवार की विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए भी परीक्षा पास कर अधिकारी बन गई। पढिए सविता प्रधान की पूरी कहानी…

यह भी पढ़ें-Israel-Hamas War: हमास के खिलाफ युद्ध में हथियार लेकर दौड़ पडे 95 वर्षीय इजरायली ताऊ…

अपने गांव में 10वी पास करने वाली पहली लड़की (Civil Services Success Story)

मध्य प्रदेश के मंडई गांव में एक आदिवासी परिवार में जन्मी सविता के परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि वह उनकी पढ़ाई का खर्च उठा सके। वह शुरुआत से ही पढ़ाई में अच्छी थी। जिस वजह से उन्हें स्कूल से स्कॉलरशिप मिलती थी, जिसकी मदद से उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी। बता दें, वह अपने गांव में पहली ऐसी लड़की थी, जिसने कक्षा 10वीं पास की थी। 10वीं कक्षा के बाद उन्हें 7 किमी दूर एक स्कूल में दाखिला मिल गया।

स्कूल जाने के लिए वह बस से जाया करती थी। जिसका एक साइड का किराया 2 रुपये था। किराया चुकाने के लिए उनकी मां को छोटी-मोटी नौकरी किया करती थी। बता दें, सविता ने साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई की थी और डॉक्टर बनने की चाहत रखती थीं। जब सविता अपनी शिक्षा पूरी कर रही थी तो एक अमीर परिवार ने उनके परिवार सामने शादी का प्रस्ताव रखा। तब वह महज 16 साल की थीं। घरवाले गरीब थे, उन्होंने सोचा की बेटी पैसे वालों के घर जाएगी और उसकी शादी करवा दी।

शादी के बाद बनी घरेलू हिंसा का शिकार (Civil Services Success Story)

शादी के बाद, सविता के ससुराल वालों का व्यवहार बिल्कुल भी ठीक नहीं था। ससुराल में कई बातों को लेकर रोक टोक थी। जिसमें खाने के समय एक मेज पर सभी के साथ खाना न खाने की अनुमति भी शामिल थी। घर में सभी के खाना खा लेने के बाद उसे खाना खाने के लिए कहा जाता था। कई बार ऐसा होता था कि खाना सविता के बचता नहीं था, लेकिन उसे अपने लिए दोबारा खाना बनाने की अनुमति नहीं मिलती थी।

कई बार तो वह रोटियां बाथरूम में ले जाकर खा लेती थीं। उन्हें जोर से हंसने से भी मना किया गया था। वहीं पति अच्छा नहीं था जो अक्सर उससे मारपीट करता था और जान से मारने की धमकी देता था। दो बच्चे होने के बाद भी ससुराल वाले उसके साथ मारपीट और उत्पीड़न करते रहे थे।

एक बार जीवन समाप्त करने का विचार भी आया (Civil Services Success Story)

इतना सब कुछ सहने के बाद एक बार सविता ने अपना जीवन समाप्त करने का फैसला ले लिया था। वह पंखे से लटकने ही वाली थी तभी उसकी सास उसे खिड़की से देख लिया था। हालांकि, सविता की सास ने उसे बचाने के लिए कुछ नहीं किया। उसके पति ने उसके बेटे को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को बचाया और उन्हें उस समय महसूस हुआ कि इन लोगों के लिए अपनी जान देना व्यर्थ है जो उसकी बिल्कुल भी परवाह नहीं करते।

ससुराल छोड़ ब्यूटी सैलून चलाकर पाले बच्चे (Civil Services Success Story)

इतना सब कुछ हो जाने के बाद जब ज्यादती हुई तो उन्होंने ससुराल को छोड़ दिया। बच्चे भी उनके साथ ही रहे। वहीं कुछ समय बाद वह घर का खर्च चलाने के लिए एक ब्यूटी सैलून चलाने लगी और बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थीं। बतादें, जहां एक ओर ससुराल वालों ने साथ नहीं दिया, वहीं मुश्किल की इस घड़ी में मायके वालों ने उनका हौसला बढ़ाया। उनके माता-पिता और भाई-बहन सविता को काफी सपोर्ट करते थे। कुछ समय बाद उन्होंने लोक प्रशासन में बीए के लिए दाखिला लिया। सविता ने भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में परीक्षा में टॉप किया था। जिसके बाद उन्होंने एमए की डिग्री हासिल की थी।

संघर्ष के बाद MPPSC की परीक्षा पासकर बनी अधिकारी (Civil Services Success Story)

पढ़ाई के दौरान उन्हें फिर उन्हें राज्य सिविल सर्विसेज (MPPSC) के बारे में पता चला था। परीक्षा से जुड़ी जानकारी जुटाने के बाद उन्होंने तैयारी शुरू कर दी थी। जब उन्होंने प्रीलिम्स की परीक्षा पास कर ली थी, तो उसके बाद एक पंडित ने उनका हाथ देखकर कहा था कि इस लड़की के भाग्य में सरकारी नौकरी की रेखा नहीं है।

वहीं पंडित जी के इस बयान के बाद उन्हें मेंस परीक्षा भी क्लियर की। जिसके बाद वह स्टेट सिविल सर्विसेज के इंटरव्यू देने इंदौर गई थी और उनका सिलेक्शन हो गया। बता दें, 24 साल की उम्र में, वह मुख्य नगरपालिका अधिकारी के रूप में नियुक्त हुई थी। बता दें, सविता पहले ही प्रयास में MPPSC की परीक्षा में सफल (Civil Services Success Story) हो गई थी।

तलाक के बाद उन्होंने दूसरी शादी कर ली हैं और खुश हैं। वर्तमान में वह ग्वालियर और चंबल के लिए संयुक्त निदेशक, शहरी प्रशासन के पद पर तैनात हैं।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...