डीएसपी बनेंगी मेरठ की ये दो बेटियाँ: एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली मेरठ की गोल्डन गर्ल अन्नू रानी और पारुल चौधरी अब डीएसपी बनेंगी। साथ ही दोनों को तीन-तीन करोड़ की सहायता राशि भी दी जाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा की है।
Agniveer Death: अग्निवीर जवान को क्यों नहीं मिला सैन्य सम्मान ? सेना ने बताई यह वजह
एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक लाने वाली डीएसपी बनेंगी मेरठ की ये दो बेटियाँ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा भी कर दी है। साथ ही मुख्यमंत्री ने स्वर्ण पदक विजेता इन दोनों बेटियों को तीन-तीन करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की भी की है। मुख्यमंत्री कार्यालय की आधिकारिक साइट पर भी इसकी घोषणा की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले जो हमारे खिलाड़ी हैं उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से तीन-तीन करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने डिप्टी एसपी का पद भी इन खिलाड़ियों को दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही दोनों को नियुक्ति पत्र भी जारी करेंगे। इस तरह मेरठ की गोल्डन गर्ल अन्नू रानी और पारुल चौधरी अगर चाहेंगी तो प्रदेश में DSP बन सकेंगी।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं