Hapur: आपने चोरों के अजब-गजब कारनामें अक्सर सुने होंगे। मगर, हापुड़ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे। एक व्यक्ति ने मुकदमे की पैरवी कर रहे अधिवक्ता को फीस देने के लिए एक भैंस चोरी कर ली। भैंस बेचकर वह अधिवक्ता को रुपए देने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से चोरी की भैंस और अवैध असलहा बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें: Hapur News: आज 70 मिनट हापुड़ में रहेंगे योगी आदित्यनाथ…
Hapur: यह है पूरा मामला
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मोती कॉलोनी स्थित मंदिर के पास बंधी मोहल्ला सिकंदर गेट के सलमान की भैंस चोरी हो गई। इसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी। सिकंदर गेट चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि सामिया गार्डन के पीछे न्यू त्यागी कॉलोनी स्थित निर्माणाधीन मकान के पास दो संदिग्धों ने एक भैंस बांध रखी है। सूचना को सटीक मानते हुए वह मौके पर पहुंचे तो पुलिस को देखकर संदिग्ध ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेरबंदी करते हुए मोती कॉलोनी के अनस व फैज को गिरफ्तार कर लिया।
भैंस बेचकर देने वाला था वकील की फीस
तलाशी के दौरान अनस के पास से तमंचा और फैज के पास से चाकू बरामद हुआ। दोनों ने भैंस चोरी की बात स्वीकार की है। अनस ने बताया कि उस पर काफी मुकदमे दर्ज हैं। कोर्ट में मुकदमा लड़ रहे अधिवक्ता की फीस देने के लिए उसके पास रुपए नहीं थे। इसलिए उसने भैंस चोरी की थी। उसे बेचकर वह अधिवक्ता की फीस देने वाला था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं