Sunday, December 15, 2024

Endefo Enbuds: अब उतार फेंकिए तार वाले ईयरबड्स, बाजार में आ गए हैं हजार से कम कीमत वाले Earbud

Endefo Enbuds: भारत में ट्रू वायरलेस ईयरबड्स (टीडब्ल्यूएस) Endefo ने अपनी लेटेस्ट लाइनअप को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसी साल जुलाई में स्मार्टवॉच और स्पीकर्स को भी लॉन्च किया था। कंपनी कम कीमत पर हाई क्वालिटी साउंड देने का वादा करती है। बता दें कि कंपनी ने 5 ईयरबड्स को 899 रुपये की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है।

इनमें पांच मॉडल्स – Enbuds 12, Enbuds 14, Enbuds 20, Enbuds 21, और Enbuds ऑरा के साथ, Endefo ने भारतीय उपभोक्ताओं के ऑडियो अनुभव में क्रांतिकारी बदलाव लाने की आकांक्षा दिखाई है।

Enbuds 12 के स्पेसिफिकेशन (Endefo Enbuds)

Enbuds 12 में एडवांस्ड एनवायरमेंटल नॉयस कैंसिलेशन, 30 घंटे तक का प्लेबैक, सॉफ्ट टच सेंसर कंट्रोल्स और वॉयस असिस्टेंट के साथ सीमलेस इंटिग्रेशन मिलता है। Endefo Enbuds 12 की कीमत 999 रुपये है।

ये भी पढ़ें- बस 2 घंटे में ठीक होगा नथिंग स्मार्टफोन, इस शहर में कंपनी ने खोला पहला सर्विस सेंटर

Enbuds 14 के स्पेसिफिकेशन (Endefo Enbuds)

Enbuds 14 हल्का और स्लीक डिजाइन होने के साथ-साथ 30 घंटे तक का प्लेबैक और वॉयस असिस्टेंट के साथ सीमलेस इंटिग्रेशन मिलता है। Endefo Enbuds 14 को 899 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Enbuds 20 के स्पेसिफिकेशन (Endefo Enbuds)

Enbuds 20 में एलिगेंट ट्रांसपेरेंट डिजाइन, 40 घंटे तक का प्लेबैक है। साथ ही साथ एनवायरमेंटल नॉयस कैंसिलेशन और क्वाड माइक्रोफोन सेटअप से लैस है। Endefo Enbuds 20 की कीमत 1399 रुपये है।

ये भी पढ़ें- जल्द लॉन्च होने वाला है Vivo और OnePlus का स्मार्टफोन, देखें दोनों स्मार्टफोन के खास फीचर्स 

Enbuds 21 के स्पेसिफिकेशन (Endefo Enbuds)

एडवांस्ड एनवायरमेंटल नॉयस कैंसिलेशन, लो लेटेंसी और एंड्योरेंस के लिए एक्सटेंडेड बैटरी लाइफ भी दी गई है। Endefo Enbuds 21 को आप 1499 रुपये में खरीद सकते हैं।

Enbuds Aura के स्पेसिफिकेशन (Endefo Enbuds)

लाइट डिजाइन के साथ-साथ ये पानी में भी खराब नहीं होंगे। इन बड्स में आपको एडवांस्ड एनवायरमेंटल नॉयस कैंसिलेशन के साथ 40 घंटे का प्लेबैक दिया गया है। Endefo Enbuds Aura की कीमत 899 रुपये है।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...