Sunday, December 15, 2024

फोन में आप जो भी करते हैं.. सब कुछ ट्रैक करता है Instagram, फौरन करें ये काम…

सब कुछ ट्रैक करता है Instagram: मेटा की ओनरशिप वाली लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप यूजर्स के अन्य ऐप्स और वेबसाइट्स सब कुछ ट्रैक करता है Instagram। लेकिन अब यूजर्स को नया विकल्प दिया गया है, जिसके साथ वे सेटिंग कर सकते हैं कि उनकी ट्रैकिंग करनी है या नहीं।

यह भी पढ़ें-अब 2 WhatsApp अकाउंट चलाने के लिए नहीं चाहिए होंगे 2 फोन, ये रहीं सबसे आसान ट्रिक

अगर आपको लगता है कि फोन में आपकी ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्स और वेबसाइट्स की खबर किसी और को नहीं लगती तो आप गलत हैं। आप अपने फोन में क्या चला रहे हैं वो सब कुछ ट्रैक करता है Instagram। इंस्टाग्राम आपकी ऑनलाइन ऐक्टिविटी से जुड़ी जानकारी जुटाता है और यह भी देखता है कि आप अन्य ऐप्स में या ऑनलाइन क्या सर्च कर रहे हैं। हालांकि, नई प्राइवेसी सेटिंग के साथ इस ट्रैकिंग को ऑफ किया जा सकता है।

फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने अब यूजर्स को यह चुनने का अधिकार दे दिया है कि फोन की उनकी ऐक्टिविटी अन्य ऐप्स या वेबसाइट्स को ट्रैक किया जाए या नहीं। दरअसल आपके फोन की ट्रैकिंग करते हुए प्लेटफॉर्म पर्सनलाइज्ड और आपकी पसंद से जुड़े विज्ञापन दिखाता है और अपनी सेवाओं को बेहतर करता है। कंपनी पर यूजर्स डाटा के गलत इस्तेमाल के आरोप लगते रहे हैं और इसी वजह से मेटा ने अब यूजर्स को ट्रैकिंग पर नियंत्रण दिया है।

सब कुछ ट्रैक करता है Instagram: डाटा ट्रैकिंग ब्लॉक करने से जुड़ा फीचर

मेटा ने प्राइवेसी कंट्रोल्स से जुड़े फीचर्स पहले फेसबुक पर लॉन्च किए थे और अब इन्हें इंस्टाग्राम का हिस्सा भी बनाया गया है। इस नए फीचर को Activity Off-Meta technologies नाम दिया गया है और इसके साथ यूजर्स इंस्टाग्राम की ओर से अन्य ऐप्स और वेबसाइट्स पर की जाने वाली ट्रैकिंग को ब्लॉक कर सकते हैं।

अकाउंट सेंटर में किए गए कई बदलाव

बेहतर प्राइवेसी कंट्रोल्स के अलावा मेटा ने कुछ नए फीचर्स को अकाउंट्स सेंटर का हिस्सा बनाया है। अब यूजर्स को इंस्टाग्राम फोटोज और वीडियोज कंपनी की अन्य सेवाओं में ट्रांसफर करने का विकल्प दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स एकसाथ फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों की इन्फॉर्मेशन और डाटा डाउनलोड कर सकते हैं। मेटा की कोशिश उन्हें अकाउंट्स और उनके डाटा पर पूरा नियंत्रण देते हुए उनका भरोसा जीतने की है।

यूजर्स इंस्टाग्राम ऐप के अकाउंट्स सेक्शन में जाने के बाद नई सेटिंग्स ऐक्सेस कर पाएंगे। आपको यहां जाकर ट्रैकिंग ब्लॉक करने का विकल्प चुनना है। हालांकि ऐसा करने के बाद आपको पर्सनलाइज्ड और आपकी पसंद से जुड़े विज्ञापन आपके फोन पर नहीं दिखाए जाएंगे।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...