Garhmukteshwar: गंगानगरी ब्रजघाट में हनुमान मंदिर में डायल 112 में तैनात एक सिपाही को आसपास के लोगों ने बुरका पहने हुए एक महिला के साथ पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर कोतवाली भेज दिया।
यह भी पढ़ें-Narendra Kashyap Son: मंत्री के बेटे पर हापुड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Garhmukteshwar(Bekhabar.in) ब्रजघाट पुलिस चौकी प्रभारी मनोज बालियान ने बताया कि नगर की एक चौकी में तैनात सिपाही की कोई परिचित महिला थी। जिसने किसी काम के लिए उसे ब्रजघाट के हनुमान मंदिर पर बुला लिया। दोनों चाय पीते हुए आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान आसपास मौजूद लोगों ने मंदिर में बुरका पहने हुए महिला को पुलिसकर्मी के साथ देखा और हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पु्लिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और Garhmukteshwar कोतवाली भेज दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि हिरासत में ली गई महिला अमरोहा क्षेत्र की बताई जा रही है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह का कहना है कि पूछताछ में दोनों पुराने परिचित हैं। सिपाही की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को भेजी जा रही है, निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं