मुजफ्फरनगर DM: मुजफ्फरनगर में किसान प्रवीण सिंह के 1 बीघा खेत पर भू माफियाओं ने अवैध कब्जा कर लिया और उसमें प्लॉटिंग भी कर दी है। इसके बाद अपनी जमीन को माफियाओं से मुक्त कराने के लिए प्रवीण सिंह ने तहसील कार्यालय में आवेदन दिया लेकिन चार साल बीत जाने पर भी अब तक उनके आवेदन अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें-मनरेगा पशु शेड योजना 2023: पशु पालन के लिए सरकार दे रही है टीन शेड का पैसा, ऐसे करें आवेदन…
मुजफ्फरपुर जिले के लाडपुर गांव के निवासी प्रवीण सिंह ने चार महीने पहले ही चेतावनी दी थी कि अगर उनकी जमीन से कब्जा नहीं हटाया गया तो वे आत्मदाह करेंगे। और अब उन्होंने जो कहा था वह मुजफ्फरनगर DM के सामने करने का प्रयास कर डाला…
पहले ही दी आत्मदाह करने की चेतावनी
भू माफियाओं से पीड़ित किसान ने तहसील कार्यालय में पहले ही आकर आत्मदाह की चेतावनी दे दी थी उन्होंने कहा कि था कि तीन नवंबर तक अगर उनके जमीन से माफियाओं का कब्जा नहीं हटाया गया तो वो तहसील कार्यालय मे आकर अपने परिवार के साथ आकर आत्मदाह कर लेंगे।
मुजफ्फरनगर DM के सामने पेट्रोल डालकर खुद के आत्मदाह किया प्रयास
उन्होंने अपने जिले मुजफ्फरनगर के डीएम से मिलकर अपनी समस्या फिर से बताई। इसके बाद अपने थैले से एक बोतल निकाली जिसमें पेट्रोल था, जो अपने ऊपर डाल लिया। किसान को ऐसा करते देख मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़कर बाहर निकाला, इस दौरान किसान ने माचिस से आग लगाने का भी प्रयास किया। इसके बाद पुलिस पीड़ित किसान को बाथरुम मे ले गई और किसान को स्नान कराकर साफ किया।
इसी तरह खेती किसानी से जुड़ी खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं