Garh Ganga Mela: गढ़मुक्तेश्वर में गंगा स्नान व मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए हापुड़ पुलिस ने रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है। SSP से लेकर तमाम वरिष्ठ अधिकारी हिदुओं की आस्था के प्रतीक इस मेले को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जुट गए हैं। एक तरफ जहां प्रशासनिक अधिकारी लगातार मेला स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं और लगातार जिले का प्रशासनिक अमला व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने में जुटा हुआ है।
यह भी पढ़ें-ब्रजघाट में नेह नीड़ के बच्चों ने बनाया 12 फीट ऊंचा रावण, अपनी बुरी आदतों को लिखकर किया दहन…
वही मेले की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए मेरठ मंडल के तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से लेकर जिला हापुड़ के एसपी और एएसपी तक सभी रणनीति बनाने और उसे अमली जामा पहनाने में लगे हुए हैं। वही ब्रजघाट में लगने वाले शहरी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन मुस्तैदी से जुटा हुआ नजर आ रहा है। यही वजह है कि मेले में भैसा दौड़, जुआ, शराब की अवैध बिक्री आदि करने वाले लोगों पर पुलिस विभाग की अभी से कड़ी निगरानी शुरू हो गई है
लगातार ली जा रही है बैठक
गढ़ गंगा मेले को सफल बनाने और उसकी सुरक्षा को चाक चौबंद रखने के लिए अधिकारियों की लगातार बैठक ली जा रही हैं। बुधवार को भी एसपी अभिषेक वर्मा ने सभी अधिनस्थों के साथ बैठक कर गढ़मुक्तेश्वर मेले की सुरक्षा के लिए तमाम जरूरी दिशा निर्देश जारी किए।
हाईवों पर भी ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे रहेंगे तैनात
गढ़ गंगा मेले के दौरान सड़क हादसों पर लगाम लगानेऔर हादसे के दौरान घायलों को जल्द से जल्द सहायता उपलब्ध कराने के लिए निगरानी व्यवस्था बहुत ही मजबूत की जाएगी। इसके लिए दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर ड्रोन के अलावा सीसीटीवी कैमरों की भी पैनी निगाह सड़कों पर रहेगी। ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना या हादसा होने पर जल्द से जल्द एंबुलेंस और अन्य जरूरी सहायता पहुंचाई जा सके।
सुरक्षा को लेकर सतर्क है पुलिस विभाग
अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि पुलिस मेले की सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद है और मेले की आवश्यकता के अनुसार रणनीति तैयार की गई है। मेले में किसी भी तरह की असामाजिक हरकत करने का प्रयास करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं