बिजली बिल बकाया: योगी आदित्यनाथ सरकार ने दिवाली पर घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं की बिजली न काटने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही शहर से लेकर गांव तक निर्बाध बिजली सप्लाई का भी आदेश दिया गया है।
यह भी पढ़ें-ग्राम संगठन से गांव वालों की होगी मौज, योगी सरकार करने जा रही यह बड़ा काम…
Bijli Bill: अगर आप पर भी बिजली बिल बकाया है तो भी दिवाली पर आके घर की बिजली नहीं कटेगी। यूपी के उपभोक्ताओं को योगी आदित्यनाथ सरकार ने त्योहार पर बड़ी राहत दी है। इसके लिए रविवार को पावर कारपोरेशन के चेयरमैन ने अफसरों को निर्देश जारी कर दिए हैं। शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के घरेलू श्रेणी के बिजली बकाएदारों को इससे राहत मिलेगी। पावर कारपोरेशन चेयरमैन ने रविवार को वीडियो कान्फ्रेसिंग करके अफसरों को निर्देश दिए कि त्योहारों पर किसी भी घरेलू श्रेणी के बकाएदार की बिजली नहीं काटें।
इस बीच रविवार को छुट्टी के बावजूद विद्युत निगम के सभी वितरण खंड और उपखंड खुले रहे। इस महीने राजस्व कम जमा होने पर कार्यालयों को खोलने के साथ कैश काउंटर खोले जाने का निर्देश पूर्वांचल निगम के एमडी ने निर्देश दिए थे।
एक मिनट भी नहीं कटेगी बिजली
सीएम योगी ने धनतेरस और दिवाली के मौके पर पूरे प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं। विभाग की ओर से इसके लिये सभी संबंधित अधिकारियों और डिस्कॉम को निर्देशित भी कर दिया गया है। आदेशों के मुताबिक त्योहार पर एक मिनट भी बिजली नहीं कटेगी।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक Bekhabar.in पहुंचाता रहेगा…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं