Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से बड़ी खबर आ रही है। यहां लूटपाट और बी.टेक की छात्रा की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने एनकाउन्टर मे मार गिराया है। बीटेक छात्रा की उपचार के दौरान मौत के बाद परिजनों में दुख व्यापत है।
खबर में पढ़ें…

मसूरी थाना क्षेत्र की पुलिस ने छात्रा के साथ हुई घटना में शामिल दूसरे आरोपी को भी पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी से मुठभेड़ में पुलिस ने उसे मार गिराया। मुठभेड़ में जीतू उर्फ जितेंद्र को गोली लग गई। पुलिस ने उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जीतू पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।
यह भी पढ़ें-Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये फैसला
Ghaziabad News: क्या है पूरा मामला
डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि मसूरी थाना क्षेत्र की पुलिस टीम द्वारा गंगनहर पटरी के किनारे चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को सामने से दो मोटर साइकिल पर सवार दो लोग आते हुए दिखाई दिए। जब पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे। इस फायरिंग मे 01 पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। दूसरा बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
Ghaziabad News: 25 हजार का इनामी था जीतू
अभियुक्त की पहचान जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र गंगाराम निवासी मिशलगढ़ी थाना मसूरी के रूप में हुई है। उसके विरुद्ध 12 अभियोग पंजीकृत है। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लूट के अभियोग पंजीकृत हैं। वर्ष 2020 मे गैंगस्टर एक्ट का अभियोग भी पंजीकृत है। बीटेक की छात्रा के साथ लूट की घटना में भी जितेन्द्र उर्फ जीतू तथा इसका दूसरा साथी सम्मिलित था। हुई लूट के दौरान छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है। इस अभियोग में जीतू उर्फ जितेंद्र फरार चल रहा था। पुलिस ने इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक Bekhabar.in पहुंचाता रहेगा…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं