UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव दिखाई दिया है। पिछले दिनों से जो तेज धूप दिख रही थी। उसमें भी अब नरमी दिखाई पड़ रही है। यही कारण है कि अब दिन में भी लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है। राजधानी लखनऊ में अब कोहरा भी दिखने लगा है। वहीं तापमान में भी लगातार एक से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें-बिजली बिल बकाया है तो भी नहीं कटेगी घर की बिजली, ये है नया ऑर्डर…
UP Weather Today (Bekhabar.in) फिलहाल पूर्वी उत्तर प्रदेश में अभी दो दिनों तक मौसम साफ रहेगा। इसके बाद कोहरा के दस्तक देने की उम्मीद है। लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक नवंबर माह की शुरुआत से ही पूरे उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ेगी और साथ ही कोहरा भी छाएगा और धुंध भी होने का पूर्वानुमान है।
UP Weather Today: इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
यूपी में मौसम विभाग के अनुसार मौसम के तेजी से बदलने की पूरी उम्मीद है। नवंबर के पहले सप्ताह से ठंड में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ दिन में भी धूप का कोई अपना खास असर नहीं दिखेगा। कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद अभी नहीं है। IMD ने बारिश या आंधी तूफान जैसी कोई चेतावनी जारी नहीं लगाया है। अगले सप्ताह से यूपी के कई जिलों में कोहरा आने की संभावना है। तराई क्षेत्र के जिलों में कोहरा का प्रकोप कई दिन पहले ही शुरू हो गया है।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक Bekhabar.in पहुंचाता रहेगा…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं