Jila Hapur: लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने पुलिस कार्यलय पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गयी। साथ ही आज इस अवसर पर हापुड़ जिले (Jila Hapur) के सभी थानों में पुलिसकर्मियों को यह सपथ दिलाई गई।
यह भी पढ़ें-RapidX For Hapur: गाजियाबाद से हापुड़ के बीच शुरू होगी मेट्रो…
Jila Hapur के प्रत्येक थाना और कोतवाली प्रभारियों ने भी दिलाई शपथ
जिले के समस्त थाने व कोतवाली में भी मंगलवार की सुबह राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस अधिकारियों और जवानों ने शपथ ली। सिटी कोतवाली प्रभारी के इंस्पेक्टर नीरज कुमार व देहात थाना प्रभारी अन्य थानों के इंस्पेक्टरों ने अपने-अपने थानों में पुलिसकर्मियो को शपथ दिलाई। नगर कोतवाली थाना परिसर में पुलिस अफसरों और कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए सामूहिक शपथ ली। शपथ लेते समय उन्होंने यह दोहराया कि स्वयं को देश के प्रति समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करूंगा।
एएसपी ने दिलाई शपथ
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के प्रति संबंधित थानों की पुलिस पदाधिकारियों ने जवानों व पदाधिकारियों को यह शपथ दिलाई गई है। जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लिया।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं