Sunday, December 15, 2024

Patanjali Solar Panel: पतंजलि ने लॉन्च किया सबसे सस्ता सोलर पेनल और इनरवर्टर, इतनी है कीमत…

Patanjali Solar Panel: पंतजलि की आयुर्वेदिक चीजों को तो आप सब ने जरुर इस्तेमाल किया होगा। अब पंतजलि आपके लिए सोलर पैनल लेकर आया है। बाबा राम देव के नेतृत्व में पतंजलि ने अपने सबसे सस्ते सोलर पैनल को भारत में लॉन्च किया है। बहुत ही कम कीमत के साथ आप इन सोलर पेनल को इनवर्टर के साथ खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें-भारतीय बाजार में धूम मचाने आ रही Vivo Watch 3, देखें फर्स्ट लुक

Patanjali Solar panel (Bekhabar.in):आपको बता दें, कि पतंजलि दवा और खाद्य पदार्थ बनाने के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन पतंजलि ने अब सोलर पैनल (Patanjali Solar Panel) शुरू किया है। सोलर पैनल का मूल्य काफी कम है। जो आपके बजट में पूरी तरह से योग्य हैं, जानिए पूरी डिटेल।

पतंजलि के सोलर पैनल की कीमत बहुत सस्ती है, पतंजलि उत्पादों के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बताते हैं कि एक किलोवाट सोलर पैनल की पावर क्या है। 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम एक दिन में चार से पांच यूनिट की बिजली बना सकता है।

इस सोलर सिस्टम की कीमत यानी पतंजलि के 4kw सोलर पैनल की कीमत 1 लाख 28 हजार है। पतंजलि का एक किलो वाट सोलर सिस्टम आपके लिए सही होगा अगर आप हर दिन चार से पांच मिनट बिजली खपत करते हैं। यदि आपको अधिक बिजली की आवश्यकता होती है तो आपको इससे बड़ा सोलर सिस्टम स्थापित करना होगा।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...