Thursday, December 12, 2024

PM मोदी ने निभाया ‘स्केच वाली छत्तीसगढ़ की बेटी’ से किया वादा, जानिए क्या दिया बेटी को ?

PM Modi on छत्तीसगढ़ की बेटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान उनका हाथ से बनाया हुआ चित्र लेकर आने वाली लड़की के लिए एक चिठ्ठी लिखी है। उन्होंने बच्ची से किया अपना वादा निभाया और उस बेटी अकांक्षा को धन्यवाद दिया है। पीएम मोदी ने अकांक्षा को लिखी चिठ्ठी में लिखा है कि उन्हें वह स्केच मिल गया है। प्रधानमंत्री ने चिट्ठी में छत्तीसगढ़ के लोगों से मिले भरपूर प्यार का जिक्र भी किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों ने देश की प्रगति में खूब बढ़-चढ़कर योगदान दिया है।(छत्तीसगढ़ की बेटी)

बड़ी खबर- चंद्रग्रहण की वजह से आया भूकंप, हुई थी अयोध्या से भविष्यवाणी

छत्तीसगढ़ की बेटी

गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक जनसभा में भाषण देने के दौरान एक बच्ची बड़ी देर से खड़ी थी, और उसने प्रधानमंत्री का स्केच बनाया था। प्रधानमंत्री मोदी ने जब उस बच्ची को देखा, तो उन्होंने उसके प्रति अपनी स्नेहभावना दिखाई और उस बच्ची के लिए एक चिट्ठी लिखने का आश्वासन दिया। उन्होंने इसके बाद उस बच्ची के साथ खड़े सुरक्षा कर्मचारियों को बताया कि वे उसके स्केच को लें और उसके पते को भी नोट करें। इसके बाद प्रधानमंत्री ने उस बच्ची के साथ वादा किया कि वह उसके लिए एक चिट्ठी लिखेंगे। शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अपना वादा पूरा किया और चिट्ठी लिखकर भेज दी। (छत्तीसगढ़ की बेटी)

PM मोदी ने लिखी छत्तीसगढ़ की बेटी को चिट्ठी

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...