Saturday, December 14, 2024

Rajasthan News: प्रेमिका से जुदाई बर्दाश्त नहीं कर पाया आशिक़, बम बांध खुद को उड़ाया, शरीर के उड़ें चीथड़े

Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर में रविवार देर रात एक 24 वर्षीय युवक ने अपनी प्रेमिका की किसी और से सगाई हो जाने के बाद गले में डेटोनेटर बांधकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मामले से परिचित पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि युवक के परिजनों ने लड़की के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है। खबरों के मुताबिक उदयपुर के ऋषवदेव सर्कल अधिकारी हेरंब जोशी ने कहा कि युवक नीलेश मीणा खनन का काम करता था। घटना से ऐसा लगता है कि मृतक ने खनन स्थल से ही डेटोनेटर की व्यवस्था की थी। उसका अपने ही गांव की एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। हाल ही में लड़की की दूसरे लड़के से सगाई हो गई थी, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। रविवार रात धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण बाहर निकले तो देखा कि नीलेश मीणा की डेड बॉडी सड़क पर पड़ी है।

ये भी पढ़ें- दिवाली और छठ के त्योहार पर 28 Festival Special Train चलाएगा रेलवे, इन रूटों पर बढ़ेंगे गाड़ियों के फेरे…

गर्दन पर डेटोनेटर बांधकर धमाके को दिया अंजाम – Rajasthan News

इस घटना के बाद नीलेश मीणा के परिवारजनों ने आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के आरोपों में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, जो यह निर्धारित करने की कोशिश कर रही है कि यह एक हत्या है या फिर आत्महत्या। पुलिस अधिकारी हेरंब जोशी ने कहा कि हम भी जांच कर रहे हैं कि मीणा ने डेटोनेटर की व्यवस्था कैसे की थी? मीणा ने अपनी गर्दन पर डेटोनेटर बांधकर धमाके को अंजाम दिया। इस आत्मघाती बम धमाके के कारण युवक की गर्दन धड़ से अलग हो गई और शरीर के चिथड़े उड़ गए। Rajasthan News

ये भी पढ़ें- Illegal Betting: अवैध सट्टेबाजी मामले में केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई, 22 अवैध एप और वेबसाइट पर लगा प्रतिबंध

घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम मौजूद- Rajasthan News

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टि में यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। नीलेश गांव के पास ही एक खनन स्थल पर मजदूरी करता था। समान गोत्र के कारण उसकी प्रेमिका से शादी नहीं हो पा रही थी। नीलेश ने घर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर एक एकांत स्थल ढूंढ़ लिया और वहाँ अपने आप को उड़ा दिया। पुलिस ने घटना स्थल पर एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया और साक्ष्य जमा करवाया। घटना की जानकारी मिलते ही एक पुलिस टीम त्वरित रूप से मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वह अपने परिवार का सबसे बड़ा बेटा था और उसकी एक छोटी बहन भी है। Rajasthan News

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...