Glue Trap Ban in Punjab: चूहे पकड़ने के लिए प्रयुक्त होने वाले ग्लू ट्रैप Glue Trap (गोंद वाले पिंजरे) पर पंजाब की भगवंत मान सरकार ने पूरी तरह से प्रतिबंद लगा दिया है। पंजाब में इसके निर्माण, बिक्री व प्रयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंद लगा दिया गया है।
ये भी पढ़ें- ना कहीं आया, ना गया; Uber ड्राइवर ने इस तरकीब से सालभर में कमा लिए 23 लाख रुपये
ऐसा करने वाला पंजाब 17 वां राज्य बन गया– Glue Trap
आपको बता दें कि इस ग्लू ट्रैप को पशु प्रेमी लोगों ने क्रूरता बताया था और यह मामला पशु कल्याण बोर्ड में दाखिल किया गया था। इसके बाद ग्लू ट्रैप (Glue Trap) को प्रतिबंधित कर दिया गया है और ऐसा करने वाला पंजाब 17 वां राज्य बन गया है। बता दें कि ग्लू ट्रैप में एक बोर्ड पर गोंद की परत लगी होती है। चूहों को पकड़ने पर खाने का सामान रख दिया जाता है। इस पर आकर चूहे चिपक जाते हैं और अधिकतर चूहों की मौत हो जाती है।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं