Sunday, December 15, 2024

योगी के मंत्री का दावा: यूपी में इस डेट के बाद सड़कों पर नहीं दिखेंगे छुट्टा पशु…

योगी के मंत्री का दावा: यूपी के पशुधन मंत्री ने दावा किया कि प्रदेश में गोवंश का संरक्षण एवं संवर्द्धन राज्य सरकार की प्राथमिकता है और शासन की मंशा के अनुरूप 31 दिसंबर के बाद निराश्रित गोवंश सड़कों या खेतों में नहीं दिखेंगे।

यूपी में इस डेट के बाद सड़कों और खेतों में नहीं दिखेंगे छुट्टा पशु, योगी सरकार के मंत्री के दावा

यह भी पढ़ें-Uttar Pradesh Free Electricity: दिसम्बर तक बिजली बिल जमा करने पर 100 प्रतिशत की छूट। Bekhabar.in

योगी के मंत्री का दावा: 1 नवम्बर से शुरू हुए प्रदेशव्यापी निराश्रित गोवंश के संरक्षण अभियान के तहत यूपी में अब तक 8065 गोवंशों को संरक्षित गृहों में भेजा दिया गया है। यह जानकारी पशुधन विभाग के अधिकारियों की ओर से विभाग के मंत्री धर्मपाल सिंह को दी गई है। पशुधन मंत्री धर्मपाल विधानभवन स्थित अपने कार्यालय में अपनी टीम-9 के साथ निराश्रित गोवंश के संरक्षण को लेकर शुरू हुए अभियान के बारे में बैठक की।

इस मौकेर पशुधन मंत्री ने कहा कि गाय का का संरक्षण एवं संवर्द्धन हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए उन्होंने एक डेट भी तय की और निर्देश दिया कि 31 दिसंबर के बाद कोई भी निराश्रित गोवंश सड़कों या खेतों में नहीं दिखने चाहिए।

साथ ही उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य धरातल पर भी दिखना चाहिए। बैठक में जानकारी दी गई कि एक नवम्बर से शुरू हुए विशेष संरक्षण अभियान के तहत कुल 8065 गोवंश संरक्षित किया गया है, इनमें नगरीय क्षेत्र के 1294 एवं ग्रामीण क्षेत्र के 6771 गोवंश को संरक्षित किया गया।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...