Saturday, April 19, 2025

नाइट पार्टी… और फिर Wife Swapping! कमीशन लेकर चल रहा था गंदा खेल, 8 गिरफ्तार

Wife Swapping Party In India: चेन्नई पुलिस ने वैश्यावृत्ति के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। सोशल मीडिया पर विज्ञापनों के माध्यम से वाइफ स्वैपिंग पार्टी (Wife Swapping Party) का अवैध कार्य चल रहा था। पुलिस ने खुलासा करते हुए चेन्नई के साथ कोयंबटूर, मदुरई, सलेम और इरोड जिलों में पिछले आठ साल से वाइफ स्वैपिंग पार्टियों के आयोजन कराने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही कई महिलाओं को रेस्क्यू भी किया गया है।

ये भी पढ़ें- Health Update: क्या आप भी टॉयलेट में इस्तेमाल करते हैं फोन? हो सकती है ये गंभीर बीमारी!

इन आरोपियों की हुई पहचान – Wife Swapping Party

न्यूज साइट टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, पूछताछ में आरोपियों की पहचान सेंथिल कुमार, कुमार, चंद्रमोहन, शंकर, वेलराज, पेरारासन, सेलवन और वेंकटेश कुमार के रूप में हुई है। आरोपी उन पुरुषों को निशाना बनाते थे जो दूसरों की पत्नियों के साथ संबंध बनाने की इच्छा रखते थे। फिर ये आरोपी कुछ महिलाओं को अपनी पत्नी के रूप में पेश करते थे। इसके बाद वाइफ स्वैपिंग पार्टी का आयोजन किया जाता था। Wife Swapping Party

ये भी पढ़ें- Air Pollution: आप प्रदूषण को कम करने में दे सकते हैं अहम योगदान, अपनाएं ये पांच तरीके

ग्राहकों से इतने पैसे करते थे चार्ज

इस मामले की जांच कर रहें एक अधिकारी ने मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया कि संबंधित गिरोह ने वाइफ स्वैपिंग पार्टी (Wife Swapping Party) के लिए सोशल मीडिया पर एक पेज बना रखा था। इस गंदे काम के एवज में आरोपी ग्राहकों से 13,000 से 25,000 रुपये तक के पैसे ले लेते थे। इस अलावा जांच में यह भी सामने आया कि अगर किसी व्यक्ति ने महिला के साथ अधिक समय बिताने की इच्छा जताई, तो उसके लिए अधिक पैसे वसूले जाते थे।

ये भी पढ़ें- अखबार में लिपटा खाना बन सकता है केंसर का कारण, ये जानकर कभी नहीं करेंगे ऐसी गलती…

30 से 40 साल की उम्र की थी महिलाएं

इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि 8 गिरफ्तारियों के अलावा एंटी-वैस स्क्वाड के अधिकारियों ने कई महिलाओं को भी रेस्क्यू किया है। रेस्क्यू की गई महिलाओ की उम्र 30 से 40 साल के बीच आँकी गई है। जानकारी के मुताबिक सभी विवाहित महिलाएं हैं। इस बीच यह भी जानकारी सामने आई है कि यें महिलाएं वाइफ स्वैपिंग पार्टी (Wife Swapping Party) में जाने के लिए मोटी रकम लेती थीं। बताया गया है कि पड़ोसियों ने ही इस घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी। उन्होंने पिछले कुछ समय से एक घर में बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों को आते-जाते देखा। देर रात तक घर से म्यूजिक की आवाजें आती थीं।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...