Thursday, November 14, 2024

गढ़ गंगा मेले में मोबाईल काम नहीं करता, जानिए क्यों?

गढ़ गंगा मेले में मोबाईल: गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले की तारीख नजदीक आ रही है। गढ़ गंगा मेले का आयोजन गंगा खादर के जंगल में होता है। जो कि गंगा के किनारे पर स्थित है। ऐसे में मेले के दौरान मोबाईल से जुड़ी कुछ जानकारी हम आपको दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें-गढ़ गंगा मेला 2023 में 17 से 29 नवम्बर तक लगेगा…

Garhmukteshwar (Bekhabar.in) बता दें कि गढ़ मेले में सबसे बड़ी समस्या मोबाईल नेटवर्क को लेकर आती है हालांकि मेला प्रसाशन द्वारा जगह जगह अस्थाई रूप से नेटवर्क टावर लगाए जाते हैं लेकिन फिर भी पूर्णिमा स्नान के आसपास दो से तीन दिन बहुत अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने पर नेटवर्क की समस्या फिर भी बन जाती है।

आज के समय में बहुत कम ऐसे लोग हैं जो मोबाईल का इस्तेमाल नहीं करते इसी प्रकार इस मेले में जाने वाले ज्यादातर लोग मोबाईल फोन लेकर ही जाते हैं। एक ही स्थान पर मोबाईल फोन की संख्या बहुत अधिक हो जाने के कारण नेटवर्क की दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...