Shukratal, Muzaffarnagar, Uttar Pradesh: धार्मिक स्थल शुक्रताल देश की राजधानी दिल्ली से लगभग 150 किलोमीटर पड़ता है। अगर आप दिल्ली मेरठ की तरफ से आ रहे हैं तो आपको सबसे पहले मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पहुंचना होगा। मुजफ्फरनगर नैशनल हाईवे से ही शुक्रताल के लिए दाईं तरफ भोपा रोड के लिए मुड़ना होगा। मुजफ्फरनगर के बायपास हाईवे से सीधा रोड शुक्रताल जा रही है “एकदम नाक की सूद” (it’s a straight path in nose direction)।
यह भी देख सकते हैं- शुक्रताल का नहान कब है ?
How to reach Shukratal?
मुजफ्फरनगर से लगभग 30 किलोमीटर शुक्रताल की दूरी है। सड़क एकदम बढ़िया बनी हुई है। रास्ते में भोपा की नहर को क्रॉस करते हुए मोरना पार होगा उसके 5 km बाद शुक्रताल है। बस के द्वारा भी आप आराम से आ सकते है। मुजफ्फरनगर के भोपा अड्डे से आपको आसानी से शुक्रताल या मोरना के लिए बस मिल जाएगी।
मुजफ्फरनगर से शुक्रताल पहुँचने का यही सबसे बेहतरीन तरीका हैं क्योंकि लेखक स्वयं इसी क्षेत्र से है।
Location Map
https://maps.app.goo.gl/4z68hCn7oLP3zrN39
यह भी देखें- शुक्रताल में क्या है खास ? जानिए शुकतीर्थ के बारे में सब कुछ
वीडियो यहाँ देख सकते हैं- https://www.youtube.com/watch?v=NxQNNaangMk&t=3s
शुक्रताल के नहान से जुड़ी खबरों के लिए नीचे व्हाट्सप्प से जुड़ें