Sunday, December 15, 2024

Muzaffarnagar News: राष्ट्रपति मुर्मू की रसोई में पहुंचे मुजफ्फरनगर के इस स्कूल के बच्चे, फिर किया ये काम..देखें तस्वीरें?

Muzaffarnagar News: बाल दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने जिले के एक स्कूल के बच्चों के साथ मुलाकात की। पी.आर .पब्लिक स्कूल, जो पचेंडा रोड पर स्थित है, ने बाल दिवस को एक अद्वितीय और सौभाग्यपूर्ण दिन बनाया। स्कूल निदेशक अनघ सिंघल के प्रयासों से स्कूल के प्रधानाचार्या मानसी सिंघल और प्रबंधक अशोक सिंघल ने विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से शिष्टाचार मुलाकात की। Muzaffarnagar News

ये भी पढ़ें- दिन निकलते ही मुजफ्फरनगर हादसे में बुझ गए 6 घरों के चिराग, ब्लेड ने खिड़की काटकर शवों को बाहर निकाला

Muzaffarnagar News: राष्ट्रपति श्रीमद् भागवत गीता की भेंट की

राष्ट्रपति मुर्मू से मिलने वाले छात्र छात्राओं में कक्षा 11 की नेहा कौशिक, कक्षा 10 से शौर्य राणा, कक्षा 9 से नमन सिंघल और कक्षा 6 से नव्या के लिए यह एक बड़ा उत्साहजनक और सौभाग्यपूर्ण समय था। स्कूल प्रबंधन समिति और छात्र-छात्राओं की टीम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को स्मृति चिन्ह के रूप में श्रीमद् भागवत गीता की भेंट की। बच्चों ने राष्ट्रपति भवन की महत्वपूर्णता और वहां की ऐतिहासिकता का भी अवलोकन किया। Muzaffarnagar News

ये भी पढ़ें- Meerut Toll Free: भाकियू ने फिर फ्री कराया मेरठ का ये टोल, हाईवे पर बीचों बीच चढ़ा दी भट्टी, रखी ये बड़ी मांग…

Muzaffarnagar News: बच्चे देश का भविष्य

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि हम अक्सर कहते हैं कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं। इस भविष्य को सुरक्षित रखना और इसका उचित पालन-पोषण सुनिश्चित करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आज के बच्चों के पास तकनीक और ढेर सारी जानकारी और ज्ञान है। वे देश-विदेश में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। छात्र-छात्राओं की टीम ने राष्ट्रपति के साथ बिताए क्षणों और राष्ट्रपति भवन की भव्यता और ऐतिहासिकता के साथ जुड़े अपने अनुभवों को अपने सहपाठियों के साथ साझा किया। स्कूल प्रबंधन समिति, अध्यापकगण और छात्र-छात्राएं सभी ने यह सुनिश्चित किया कि यह एक महत्वपूर्ण और गर्वशील क्षण था। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार सिंघल ने अपने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और अध्यापकों के प्रति हमेशा प्रोत्साहित करने के लिए आभार व्यक्त किया। Muzaffarnagar News

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...